कपूरथला सैनिक स्कूल में 61वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज़ ---
- स्पोर्ट्स से मानवीय भावनाओं का विकास होता है --- ब्रिगेडियर हरचरण सिंह बोपाराय
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला सैनिक स्कूल में तीन दिवसीय 61वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आज से प्रारंभ हो गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर हरचरण सिंह बोपाराय थे। ब्रिगेडियर बोपाराय स्वयं पूर्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय हाॅकी के खिलाड़ी रहे हैं तथा वर्ल्ड कप हाॅकी टीम (1975) के उप कप्तान भी रहे हैं।
प्रतियोगिता में पहुंचे मुख्य अतिथि ने कहा कि स्पोर्ट्स से मानवीय भावनाओं का विकास होता है। इससे मन में समन्वय का भाव बढ़ता है। यह क्षेत्र, राज्य और देश के लिए ग्रेट है। उन्होंने कहा खेल-कूद में भाग लेना आवश्यक है परन्तु विजेता होना ही महत्वपूर्ण है। क्रिकेट के महेन्द्र सिंह धोनी और जेवलिन थ्रोवर निरज चोपड़ा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स से व्यक्ति को काफी प्रसिद्धि मिलती है। इसलिए रेगुलर प्रेक्टिस करें और सफलता प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल के विद्यार्थी देश के हर क्षेत्र में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हैं। आपसे भी यही आशा और उम्मीद है । एनडीए में जाना आपका उद्देश्य होना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि आप रक्षा सेवा में आकर बेहतर कर्तव्य निभाएंगे । उन्होंने मार्च पास्ट की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ के सभी कैडेट्स चुस्त-दुरुस्त और फुर्तीले हैं, यह इनके बेहतर प्रदर्शन से ही साबित होता है। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल का बैंड देशभर में प्रसिद्ध है। आज देखने को भी मिला। इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। छठी कक्षा के कैडेट्स द्वारा प्रदर्शित एरोबिक्स की उन्होंने खुलकर तारीफ की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सैनिक स्कूल की प्रधानाचार्या ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर और उप प्राचार्या विंग कमांडर दीपिका रावत ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सैकेपियन सर्वश्री के एस रंधावा ( प्रिन्सिपल एम जी एन पब्लिक स्कूल, जलंधर) तथा प्रसिद्ध वकील रवि भूल्लर भी उपस्थित थे। साथ ही साथ मुख्य अतिथि की धर्मपत्नी मि• दिलराज कौर, ओलंपियन रिपू दमन कुमार सिंह, अर्जुन अवार्डी सज्जन सिंह चीमा, आई आई टी, रुड़की के पूर्व प्रोफेसर गुरशरण सिंह रंधावा, कोच (बास्केटबॉल) सतीश चंद्र और हाॅकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जगदीश चंद्र आदि उपस्थित थे।
आज की प्रतियोगिता के परिणाम ----
1- 200 मीटर (जूनियर )
प्रथम - विवेक (मोतीलाल हाउस)
द्वितीय - काना (टैगोर)
तृतीय - कार्तिक ( मोतीलाल)
2 -400 मीटर
प्रथम - सागर (नलवा)
द्वितीय - सूर्यांशू (नलवा)
तृतीय - शिवम(रंजीत)
3 - 200 मीटर (गर्ल्स)
प्रथम - आरूषि
द्वितीय - संजना
तृतीय - स्मिता
(सभी सुभाष हाउस )
4- 1500 मि• (सीनियर )
प्रथम- अंकुर पाठक (तिलक)
द्वितीय- देवांशू ( भगत)
तृतीय-हर्षवर्धन (आजाद)
5- 800 मि• (जूनियर)
प्रथम- गौरव (लाजपत)
द्वितीय- गुरवीर (टैगोर)
तृतीय- मनम (लाजपत)
No comments