ब्रेकिंग न्यूज़

UPS के समर्थकों को करारा जवाब, OPS बहाली के लिए गेट मीटिंग में उमड़ा जन सैलाब ....

- हर हालत में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करवा कर रहेंगे --- अमरीक सिंह  

- UPS के प्रचारकों से सवाल करेंगे रेडिका के कर्मचारी -- सर्वजीत सिंह  

- कर्मचारियों के नेता कर्मचारियों के हित की बात करें -- भरतराज  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बहाल करवाने तथा UPS के विरोध में डॉ भीमराव अंबेडकर चौक पर सुबह 7:15 बजे RCFEU द्वारा ऐतिहासिक गेट मीटिंग की गई। जिसमे RCF के हज़ारो कर्मचारियों ने शामिल होकर NPS, UPS, के विरोध में अपनी एकजुटता दिखाते हुए कहा कि जेसीएम के बड़े नेता शिव गोपाल मिश्रा केंद्र सरकार के इशारों पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने व उसकी खूबियां बताने के लिए आज आरसीएफ में आ रहे हैं। जिसका हम विरोध करेंगे तथा तमाम तरह के जो यूपीएस में सवाल है वह उनके समक्ष रखे जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि रेलवे की दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशनों (AIRF एवं NFIR) की मिलीभगत से भारत सरकार की कैबिनेट ने 24 अगस्त को यूनिफाइड पेंशन स्कीम कर्मचारी पर ठोकने का कार्य किया। जिसे बड़ी ही बेशर्मी के साथ रेलवे की दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशन ने बड़ी ऐतिहासिक जीत बताया। RCFEU ने इसे कर्मचारियों के साथ बड़ा विश्वासघात बताया है। 

मीटिंग को संबोधित करते हुए IREF के महासचिव सर्वजीत सिंह ने दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशनों की समझौतावादी नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों फेडरेशनों ने कर्मचारियों के भविष्य को बर्बाद कर दिया है। जिसके चलते रेलवे के कर्मचारी AIRF एवं NFIR के खिलाफ भारी रोष में है। वह उनका कहना है कि आगामी मान्यता के होने वाले चुनाव में हम इनको सबक सिखाएंगे यह दोनों समझौतावादी संगठन  इसका नतीजा भुगताने के लिए तैयार रहे। 

उन्होंने कहा कि अपने आप को कर्मचारियों के सबसे बड़े नेता कहलाने वाले रेलवे की दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशनों द्वारा सरकार के साथ मिलीभगत कर पुरानी पेंशन बहाली की जगह UPS लेकर आए हैं जो देश भर के लगभग एक करोड़ कर्मचारियों को कतई मंजूर नहीं है। UPS के समर्थन में प्रचार प्रसार करने के लिए AIRF के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा RCF में आ रहे हैं। जिसके स्वागत में RCF के तमाम कर्मचारी NPS और OPS के मध्य यूपीएस पर समझौता करने वाले नेतागणों से तीखे सवाल करेंगे।  

सर्वजीत सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की जोरदार मांग के बीच जेसीएम के नेताओं द्वारा कर्मचारियों पर यूपीएस स्कीम थोपी गई, क्योंकि इन्हें लगता था कि वर्ष 2004 की तरह वर्ष 2024 में भी कर्मचारियों को बेवकूफ बनाकर अपने वोट बैंक की राजनीति की जा सकती है, लेकिन कर्मचारी अब जागरुक हो चुके हैं वह इनके झांसे में नहीं आएंगे बल्कि उल्टा यूपीएस पर समझौता करने वाले नेताओं को आईना दिखाने का काम करेंगे। 

RCFEU के संगठन सचिव व फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीय अतिरिक्त सचिव भरत राज ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए कर्मचारियों ने एकजुट होकर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे तथा इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के बैनर में बड़े संघर्षों का आगाज किया तो उन संघर्षों को तोड़ने के लिए इन्होंने जॉइंट फॉर्म का निर्माण कर फिर से संघर्ष के नाम पर नौटंकी शुरू कर दी जिसका नतीजा यह हुआ कि जो सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए विवश हो चुकी थी उसने उनके साथ मिलीभक्त कर कर्मचारियों पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम थोप दी। कर्मचारी जब उनके नेताओं से यूपीएस पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो उन्हें डंडे के जोर से चुप कराया जा रहा है जो सरेआम गुंडागर्दी है इसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतिहास लड़ने वाले लोगों का लिखा जाता है, एनपीएस, ओपीएस में पुरानी पेंशन से कम किसी भी मामले पर समझौता नहीं किया जा सकता था, लेकिन इन दोनों फेडरेशनों ने कर्मचारियों की जिंदगी का सौदा यूपीएस के साथ किया है जिसे कर्मचारी कभी नहीं भूलेंगे।  

उन्होंने कहां की शिव गोपाल मिश्रा ने यूपीएस को कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ा तोहफा बता रहे हैं, जबकि यूपीएस दरअसल एनपीएस से भी बड़ा छलावा है। कर्मचारियों के नेता कर्मचारियों की हित की बात करें तो उन्हें सुना जा सकता है लेकिन अगर वह कर्मचारियों की सरकार के साथ सौदा करेंगे तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके संबंध में आज की गेट मीटिंग में बहुत सारे कर्मचारी इन नेताओं से कठोर सवाल पूछेंगे जिसका जवाब इन्हें देना पड़ेगा।

आज की ऐतिहासिक गेट मीटिंग को सफल बनाने के लिए RCF के हजारों कर्मचारियों के साथ IRTSA इत्यादि संगठनों ने शमुलियत कर भरपूर योगदान निभाया, संगठन के पदाधिकारी दर्शन लाल, मनजीत सिंह बाजवा, बचितर सिंह, नरिंदर कुमार, शरणजीत सिंह, प्रदीप सिंह, तरलोचन सिंह, अरविन्द कुमार शाह, जगदीप सिंह, अनिल कुमार, अवतार सिंह, हरप्रीत सिंह, बलजिंदर सिंह, चंद्रभान, राजिंदर कुमार, साकेत कुमार यादव, प्रवीण कुमार, रामदास, संजीव कुमार, हरपाल सिंह, निर्मल सिंह, सुमन सौरव, संदीप कुमार, मनोहर लाल सहित यूनियन के कार्यकर्ता शामिल हुए।  

No comments