ब्रेकिंग न्यूज़

DGP स्पेशल के नेतृत्व में कपूरथला में चला CASO ऑपरेशन ----16 काबू, 15 FIR दर्ज ...

- हेरोइन, नशीली गोलियां और अवैध शराब बरामद, करीब 22 संदिग्ध वाहन जब्त   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

पंजाब पुलिस द्वारा पुरे प्रदेश में में चलाये गये CASO ऑपरेशन के तहत आज कपूरथला में स्पेशल DGP शशि प्रभा द्विवेदी की देखरेख में ऑपरेशन चलाया गया। जिसमे एसएसपी वत्सला गुप्ता के नेतृत्व में सभी एसपी और DSP की टीम ने जिले के विभिन्न हॉटस्पॉट क्षेत्रों में में चेकिंग की। 

इसकी पुष्टि SSP ने लकरते हुए बताया कि CASO ऑपरेशन दौरान 15 मामले दर्ज कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 13 ग्राम हेरोइन, 3 किलो चूरा पोस्त, 450 ग्राम अफीम, 535 नशीली गोलियां, 190 ग्राम गांजा, 1 पिस्तौल 32 बोर, एक मैगजीन, एक रोंद, 100 किलो लहन और 95 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। 

ऑपरेशन 'कासो' के तहत अराजक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के संबंध में SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि आज पुलिस दलों ने विभिन्न मामलों में संदिग्धों, अराजक तत्वों और भगोड़ों के आवासों की चेकिंग की है। उन्होंने यह भी बताया कि विशेष नाकाबंदी कर कानून एवं शांति भंग करने वाले करीब 13 शरारती तत्वों के खिलाफ अपराध रोकने काअभियान चलाने के अलावा करीब 22 संदिग्ध वाहनों को भी जब्त किया गया है। 

SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आम लोगों से बातचीत कर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को भी कहा है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए यह अभियान चलाया गया है।

उन्होंने बताया कि आज पुलिस की टीमों ने अलग-अलग इलाकों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड आदि स्थानों पर पुलिस टीमें तैनात कीं और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।  

No comments