ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में MIC शोरूम पर फायरिंग मामले में शहर वासिओ ने एकजुट हो लिया यह फैसला ....?

- पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, सभी संगठनों की एक कमेटी गठित कर पुलिस को दिया जाएगा अल्टीमेटम  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला में सोमवार सुबह सेशन जज निवास के सामने हुई फायरिंग मामले में 52 घंटे बाद भी सुलझाने में असफल रही जिला पुलिस से खफा शहरवासिओ ने आज एक बैठक कर घटना पर चिंता प्रकट की। और विचार चर्चा और सुझाव के बाद एक कमेटी गठित किये जाने का फैसला लिया है। गठित कमेटी दवारा जिला पुलिस को अल्टीमेटम दिए जाने का भी फैसला लिया गया। फायरिंग की इस घटना से जहाँ लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं शहर की सुरक्षा को लेकर कई अहम फैसले भी लिए गए है। 

बता दें कि सोमवार सुबह DC चौंक के नजदीक तथा सेशन जज निवास के सामने MIC शोरूम पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना घटी थी। जिसमे बदमाशों दवारा एक पर्ची के दवारा 5 करोड की फिरौती और सौरव गोल्डी गैंगस्टर का नाम सामने आय था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों की टीम में सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश के लिए कार्यवाही शुरू कर दी थी। हालाँकि शोरूम मालिक की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। लेकिन 52 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। उक्त मामले में यह भी खुलासा हुआ कि जिस हरियाणा नंबर की बाइक को बदमाशों ने घटना को अंजाम देने में उपयोग किया था। वह लगभग डेढ़ घंटा पहले श्री स्टेट गुरुद्वारा साहिब से चोरी हुई थी। 

फायरिंग की इस घटना के बाद शहर के व्यापरिओ और अन्य लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके चलते शहर के गणमान्य लोगो, धार्मिक, सामाजिक संगठनो दवारा एकजुट होकर आज एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर के बिगड़ रहे हालातो और आपराधिक घटनाओ पर चिंता जताई है। और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये गए। बैठक में मौजूद सभी ने असुरक्षित महसूस होने की बात कही। अलग अलग सुझाव भी दिए। वही विभिन्न सुझावों के बाद यह फैसला हुआ कि एक कमेटी गठित कर जिला पुलिस को फायरिंग मामले को सुलझाने के लिए एक अल्टीमेटम भी दिया जाएगा। अगर उक्त समय में अपराधी नहीं काबू किये तो संघर्ष की रुपरेखा तैयार कर धरने पर्दशन किये जायँगे।  

No comments