ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में MIC शोरूम पर फायरिंग मामले में नया मोड ...??

- पुलिस दवारा वांटेड दो संदिग्ध युवकों की फोटो जारी, एक घंटा पहले ही बाइक चोरी कर फायरिंग के आरोपियों को सौंपी -- SP  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला में MIC मोबाइल शोरूम पर फायरिंग के मामले में तीन दिन बाद एक नया मोड़ आ गया है। जिसमें घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग की गई बाइक को चोरी करने वाले दो अन्य संदिग्ध युवकों की फोटो जारी कर वांटेड होने का कहा है। इसकी पुष्टि एसपी डी सरबजीत राय में करते हुए बताया कि उनकी जाँच में दो संदिग्ध युवको की CCTV के आधार पर फोटो जारी की गई। फोटो में दिख रहे युवको ने गुरुद्वारा साहिब से बाइक चोरी कर RCF के नजदीक फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को सोपी थी। जिसके बाद आरोपिओ ने नजदीक ही पेट्रोल पंम्प से पेट्रोल डलवाया। जो कि पेट्रोल पम्प के CCTV में भी नजर आए है। 

बता दें कि सोमवार सुबह MIC मोबाइल शोरूम पर फायरिंग की घटना में जहां पुलिस ने घटना में उपयोग की गई स्प्लेंडर बाइक के गुरुद्वारा साहिब से चोरी होने के बाद घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई थी। वही इस मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि श्यामली वासी गुड़ बेचने वाले युवक सोनू कुमार की बाइक को गुरुद्वारा साहिब से चुराने वाले दो अन्य युवक है। जिहोने बाइक चोरी कर RCF के नजदीक दो बदमाशों को सौंपी थी। जिसके बाद उन्होंने MIC पर फ़िल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया। 

SP D सरबजीत राय ने बताया कि उनकी तफ्तीश कई तत्वों के आधार पर जारी है। जाँच में यह भी समाने आया है कि गुरुद्वारा साहिब से बाइक चोरी करने वाले आरोपियों की तस्वीर गुरुदवारा साहिब के नजदीक लगे CCTV फुटेज में आई है। जिसको जारी कर कपूरथला पुलिस को वांटेड होने की बात कही गई है। पोस्ट में जनता से अपील की गई है कि उक्त युवको की पहचान सम्बन्धी सूचना नीचे दिए कंट्रोलरूम, CIA, और एसपी डी के नंबरो पर गुप्त तौर पर दी जा सकती है। SP D सरबजीत राय ने यह भी बताया कि गुरुद्वारा साहिब से बाइक चोरी करने और फायरिंग करने वाले आरोपी अलग अलग है। लेकिन उनका आपस में कनेक्शन है।   

No comments