नेक और समझदार सरपंच हो तो गांव का पूर्ण विकास सम्भव -- सुखवंत पड्डा
- गांव की समस्याओं बारे प्रशासन को बताए और उनका समाधान भी करवाये
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
हर गांव में एक अच्छा जागरूक सरपंच होना चाहिए। जो गांव की प्रगति के बारे में सोचे, गांव को खुशहाल और गांव के लोगों में एकता बनाए रखे। यह शब्द आप नेता सुखवंत सिंह पड्डा ने कहे है। वह कपूरथला में पिछले कई दिनों से लोगो को गांवों में सर्वसम्मति से ईमानदार निष्ठावान और गांव की भलाई के लिए कार्य करने वाला सरपंच चुनने के लिए जागरूक कर रहे है।
उन्होंने कहा कि सरपंच गांव की समस्याओं के बारे में खुलकर प्रशासन बताए और उनका समाधान भी करवाये। सभी ग्रामीणों की जिम्मेदारी है कि वह एक बुद्धिमान और समझदार सरपंच ही चुनें, तांकि बाद में पछताना न पड़े।
पड्डा ने कहा कि कई गांवों में लोग आपस में मिल-बैठकर सलाह-मशविरा कर सर्व सहमति से सरपंच का चयन कर रहे है। और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर गांव की प्रगति को बढ़ाते हैं।
उन्होंने कहा कि कई गांवों में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो चाहते हैं सर्वसम्मति से सरपंच ना चुना जाए। क्योंकि ऐसे लोग सोचते हैं कि उन्हें खाने-पिने मौका कैसे मिलेगा। इस लिए ऐसे लोगो से बचा जाए। ऐसे लोग गांव की प्रगति में बाधा बनते हैं। सरकार ने आम सहमति से बने सरपंचों को लाभ देने का वादा किया है ताकि उस पैसे का इस्तेमाल गांव के विकास में किया जा सके और गांवों की नुहार बदली जा सके।
No comments