ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking .... कपूरथला में गैंगस्टर के 2 गुर्गो को पुलिस ने किया काबू ---- एक पुलिस कर्मचारी घायल, पगड़ी भी उतरी ....

- जेल से सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने आये हवालाती को भगा ले गए, पुलिस ने पीछा कर किया काबू   

खबरनामा इंडिया. बबलू , कपूरथला  

कपूरथला के सब्जी मंडी में आज दोपहर दो संदिघ्ध बाइक सवार युवकों को पीसीआर टीम पुलिस ने पीछा कर बड़ी मशक्कत के बाद काबू किया है। जिस दौरान एक पुलिस कर्मी पर पिस्तौल की बट से हमला करने से वह घायल भी हो गया। 

वही विभागीय सूत्रों की माने तो जेल से सिविल अस्पताल में दवाई लेने आये एक हवालाती को बाइक सवार भगाकर ले गया। जिसको पीसीआर टीम और कैदिओ के साथ आई पुलिस टीम ने दोनों को सब्जी मंडी में काबू कर लिया। जिनसे एक पिस्तौल भी बरामद हुई है। सूत्रों के अनुसार आरोपी किसी गैंगस्टर गेंग के गुर्गे है। फिलहाल पुलिस इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। 

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कपूरथला माडर्न जेल से सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए आए कैदियों में से एक हत्या आरोपी को छुड़वा कर एक बाइक सवार सिविल स्थल भाग गए। जिनको पीसीआर टीम के सहयोग सेपीछा कर सब्जी मंडी में काबू किया गया है। जिसकी विडिओ भी वायरल हुई है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। दोनों आरोपी बिना नंबर की बाइक पर थे। काबू करते समय एक पुलिस कर्मी की पगड़ी भी उतर गई। और आरोपिओ ने कर्मी के सिर पर पिस्टल से वार किया जिसमे कर्मी घायल हो गया। 

हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में आधिकारिक टूर पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।   

No comments