ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला जिले में पटाखे बेचने को लेकर 13 लाइसेंस जारी, पढ़ें लिस्ट ... ??

- ADC की निगरानी में लॉटरी सिस्टम से आवेदकों के सामने ही निकाले गए ड्रा   

खबरनामा इंडिया. बबलू , कपूरथला  

कपूरथला जिले में त्योहारों के सीजन और पटाखों की खरीद को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज पटाखे स्टोरेज तथा बिक्री करने के लिए लॉटरी सिस्टम से पर्ची निकाल कर 13 लाइसेंस जारी किए हैं। यह पर्किर्या एडीसी जनरल कपिल जिंदल की उपस्थिति में निकल गए हैं।  

जिला प्रशासन द्वारा ड्रा के उपरांत दी गई जानकारी अनुसार जिले में कपूरथला सब -डिवीजन में 6, फगवाड़ा में 2, सुलतानपुर लोधी में 2, भुलत्थ में 2 और ढिलवां ब्लॉक में एक लाइसेंस जारी किया है। 

- जिले में जारी किए 13 लाइसेंस की सूची पढ़ें .... 

No comments