कपूरथला अदालत ने मशहूर गायक सतिंदर सरताज को किया तलब ......
- स्टेडियम की सरकारी जमीन को व्यवसायिक तौर पर उपयोग को लेकर याचिका
खबरनामा इंडिया. बबलू , कपूरथला
मशहूर गायक सतिंदर सरताज को कपूरथला की अदालत ने 30 अक्टूबर को कोर्ट में तलब किया हैं। यह समन शहर के एक सीनियर वकील और स्पोर्ट्स मेन S S मल्ली की याचिका पर जारी हुए है। उन्होंने कहा कि गायक सतिंदर सरताज दवारा 10 नवम्ब्र को गुरु नानक स्टेडियम के ग्राउंड में एक शो आयोजित किया जा रहा है और उसकी अधिकतर टिकट भी बिक चुकी है। ऐसे में सरताज दवारा स्टेडियम को को व्यवसाय के तौर पर उपयोग किया जा रहा है।
याचिका में कहा कि वह रोजाना प्रैक्टिस व योग के लिए स्टेडियम में जाते हैं। वही स्टेडियम की हॉकी की ग्राउंड पर रोजाना कई प्लेयर अपनी प्रैक्टिस करने आते हैं। कपूरथला में इसके अलावा कोई और ग्राउंड भी नहीं हैं जिसके चलते रोजाना प्रैक्टिस करने वालो के लिए एक बड़ी दिक्कत होगी। लाखो रूपये खर्च कर उक्त ग्राउंड को सरकारी फंड्स से बनाया गया हैं।
ऐसे में सरताज का 10 नवंबर को होने वाले शो से जहां स्पोर्ट्स मैन को दिक्कत आएगी। वही उनकी रोजाना की प्रैक्टिस भी बाधित होगी। इस केस में सतिंदर सरताज सहित उनकी कंपनी फिरदोस प्रोडक्शन, सेक्ट्ररी पंजाब सरकार, डायरेक्टर स्पोर्ट्स पंजाब, DC कपूरथला, कमिश्नर नगर निगम कपूरथला, जिला स्पोर्ट्स अधिकारी, SSP कपूरथला, SP ट्रैफिक, सिक्योरिटी इंचार्ज कपूरथला को पार्टी बनाया गया हैं।
याचिकाकर्ता एस एस मल्ली ने कहा कि कपूरथला में एक मात्र स्टेडियम गुरु नानक स्टेडियम हैं जो की सरकारी तौर पर खेलो को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था। जिस में पिछले लम्बे समय से खेल से संबंधित प्रोग्राम स्टेट लेवल के खेल प्रत्योगिताये करवाई जाती हैं। वही नियमो के मुताबिक यदि किसी को स्टेडियम में कोई प्रोग्राम करवाना भी होता है तो वह लोक भलाई के प्रोग्राम के लिए किराये पर दिया जा सकता हैं न कि किसी वयवसाहिक प्रोग्राम के लिए।
जिला खेल अधिकारी जब भी कबड्डी मैचों के लिए जमीन मुहैया कराते थे और उनकी अनुमति देते थे तो उसके नीचे भी एक लाइन लिखते थे कि इस प्रोग्राम की किसी भी तरह की टिकट नहीं बेचीं जाएँगी। बावजूद इसके जिला स्पोर्ट्स अधिकारी ने इस व्यावसायिक प्रोग्राम की अनुमति दे दी। सतिंदर सरताज यदि प्रोग्राम करना चाहते हैं तो चैरिटी के लिए करें जिससे जरूरतमंद वर्ग का भला हो सके।
वही जिला स्पोर्ट्स अफसर शाश्वत राजदान से बात करने पर उन्होंने कहा कि अभी उनकी तरफ से कोई अनुमति जारी नहीं की गई। इस सारे कॉन्सेप्ट की फाइल बना डायरेक्टर स्पोर्ट्स को भेजी गई है वहां से अनुमति आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं। पंजाब सरकार की ओर से ऐसे प्रोग्राम्स के लिए पंजाब स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल बनाई गई है। उसकी कमेटी ही इस बारे में विचार करती है जिसके चेयरमैन खुद CM मान हैं।
DC कपूरथला के अनुसार उनके पास अनुमति के लिए एक एप्लीकेशन आयी थी। जिसे सम्बंधित विभागों को NOC के लिए फॉरवर्ड किया गया है। लेकिन अभी तक उनके द्वारा अनुमति की किसी भी तरह का पत्र जारी नहीं किया गया। वही सूत्रों की माने तो के सरताज के इस शो की 80 प्रतिशत टिकटों की बिक्री हो चुकी हैं। जबकि जिला प्रशासन का यह दावा है कि अभी अनुमति दी नहीं गयी।
No comments