ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब की मुहीम मे जिला बार ने दिया सहयोग, पौधे लगाकर उन्हें पालने का लिया प्रण ....
- पौधे छोटे बच्चो की तरह होते जो अपने परिवार की देख रेख में बड़े होते
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब की मुहीम एक पेड़ माँ के नाम को आगे बढ़ाते हुए जिला बार की कैंटीन के बाहर पिलकन का पौधा लगाया। एडवोकेट SS मल्ली, चन्द्रशेखर, पीयूष मनचंदा,मुकेश गुप्ता, राजेश शर्मा, सुशील रावल, सतबीर, रणबीर रावत आदि ने मिलकर इस मुहीम को आगे बढ़ाया।
इस मौके पर एडवोकेट SS मल्ली ने कहा कि वातावरण को शुद्ध करने के लिए पौधे को लगाना चाहिए। पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी समुचित देखभाल करनी बहुत जरूरी हैl यही पौधे जब बड़े हो जाते हैं तो गर्मियों के दिनों में इनकी छांव में बैठने का जो आनंद मिलता है l उन्होंने कहा कि पौधे एक छोटे बच्चे की तरह होते हैं जो अपने परिवार के सरंक्षण में बढ़ते और पूर्ण रूप से विकसित होते हैं। इसी प्रकार हमे भी इन पौधो को लगाने के बाद इनके परिवार की तरह इनका सरंक्षण करना चाहिए और जब यह पेड़ बन जायेंगे तो इसी परिवार के सदस्य तथा समाज के अन्य लोग इनका सुख ले सकेंगे।
जिला बार एसोसिएशन के उप प्रधान पियूष मनचंदा ने ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब के प्रधान सुकेत गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभु वाल्मीकि जी के जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर सदस्यों द्वारा पौधा लगा सब को सन्देश दिया है कि हमे गुरुओ, पीरो, पैगंबरो के दिखाए रास्ते पर चल कर प्रकृति को बचाने में सहयोग करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। क्योकि इन पेड़ पौधों से जहां आम लोगो को छाया मिलती है। वही पक्षियों के लिए अपना रेन बसेरा भी मिलता है। अंत में आय हुए सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन किया और इस की सफल मुहिम के लिए उनका आभार भी व्यक्त कियाl उन्होंने कहा इस तरह की हरियाली से जहां धरती को प्रदूषण मुक्त करने में सहायता मिलेगी वहीं धरती का वातावरण भी शुद्ध और संतुलित रहेगाl।
No comments