गांवों की जनता ने एक बार फिर AAP सरकार की नीतियों पर लगाई मोहर -- परविंदर ढोट
- पंचायत चुनाव के दौरान विजयी पंचों, सरपंचों को किया सम्मानित
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
प्रदेश में पंचायत चुनावों में AAP ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसमे मतदाताओ ने आप सरकार की नीतिओ पर मुहर लगाई है। यह बात आप के प्रदेश संयुक्त सचिव परविंदर ढोट ने कही है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी के तहत कपूरथला विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी से जुड़ी चुनिंदा पंचायतों को सम्मानित करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जिस दौरान परविंदर सिंह ढोट, मार्केट कमेटी के चेयरमैन जगजीत सिंह बिट्टू और अन्य नेताओं के नेतृत्व में कपूरथला के गांव खानगाह और लखन खुर्द की पंचायतों को सम्मानित किया गया।
परविंदर सिंह ढोट ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान भी AAP सरकार की नीतियों पर मुहर लगी है और 80 फीसदी से ज्यादा पंचायतें आम आदमी पार्टी से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से संबंधित पंचायतें गांवों के लोगों ने सर्वसम्मति से चुनी हैं। उन्होंने कहा कि AAP की सरकार में ही गांवों का सर्वपक्षीय विकास होगा।
इस दौरान मार्केट कमेटी के चेयरमैन जगजीत सिंह बिट्टू ने भी संबंधित पंचायतों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गांवों के लोगों ने एक बार फिर AAP के कार्यकर्ताओं को सरपंच बनाकर पार्टी का सम्मान किया है।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला प्रधान कंवर इकबाल सिंह, पूर्व डीएसपी गुरनाम सिंह, करनैल सिंह घुम्मण, गांव लाखन खुर्द के सरपंच कमलदीप सिंह, सदस्य पंचायत सुखदेव सिंह, मलकीत सिंह, गुरुमीत कौर, खुशी राम, मलकीत कौर, सुखवंत कौर, अमरजीत सिंह और गांव खानगाह के सरपंच एडवोकेट डेविड जैल मेंबर पंचायत, सतीश कुमार, निर्मल सिंह, रजवंत कौर, सतनाम सिंह सिद्धू आदि मौजूद थे।
No comments