ब्रेकिंग न्यूज़

हिंदू कन्या कॉलेजिएट स्कूल में इंटर-हॉउस प्रतियोगिता ......

- दिवाली के उपलक्ष्य में किया गया आयोजन

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      


दोआबा के प्रख्यात हिंदू कन्या कॉलेजिएट स्कूल दवारा एनएसएस यूनिट के अंतर्गत इंटर-हॉउस प्रतियोगिताओं के आयोजन द्वारा रोशनी का त्योहार दिवाली मनाया गया। जिसमे चारों हाउस के 150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  

इस आयोजन में कैंडल डेकोरेशन में प्रगति हॉउस से 10+1 (कॉमर्स) की छात्रा  याचिका ने पहला स्थान प्राप्त किया। दिया की सजावट में प्रगति हॉउस से 10+2 (कला) की छात्रा अवनीत और कीर्ति हॉउस से 10+1 (आर्ट्स) की छात्रा कमल ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रगति हाउस से 10+2 (साइंस) की छात्रा आरती और 10+1 (साइंस) की छात्रा चित्रा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।   

इसी प्रतियोगिता में चेतना हॉउस से 10+2 (आर्ट्स) से जसविंदर कौर और कीर्ति हॉउस से 10+2 (साइंस) की छात्रा जसलीन कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में चेतना हॉउस से 10+2 (आर्ट्स) की छात्रा हर्षप्रीत और कीर्ति हॉउस से 10+1 (आर्ट्स) की छात्रा कमलप्रीत कौर को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। प्लेट डेकोरेशन प्रतियोगिता में चेतना हॉउस से 10+2 (साइंस) की छात्रा ओपिंदरजीत ने पहला स्थान हासिल किया और कीर्ति हॉउस से 10+1 (कॉमर्स) की छात्रा गुरसिदक वीर कौर सौना ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। 

कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में जागृति हॉउस से 10+1 (आर्ट्स) की छात्रा सिमरनप्रीत कौर और कीर्ति हॉउस से 10+1 (आर्ट्स) की छात्रा कोमलप्रीत कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रगति हॉउस से 10+2 (कॉमर्स) की छात्रा निशा और सिमरन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।  इस प्रतियोगिता में जागृति हॉउस से 10+1 (मेडिकल) की छात्रा खुशी तथा प्रगति हॉउस से 10+2 (कॉमर्स) की छात्रा मुस्कानप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतियोगिताओं तथा विद्यार्थियों की रचनात्मकता का मूल्यांकन डॉ. कुलविंदर कौर, हिंदी विभागाध्यक्ष, डॉ. रितु गुप्ता, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष तथा सीमा रानी, इतिहास विभागाध्यक्ष ने किया।  

कॉलेज प्राचार्या डॉ. अर्चना गर्ग ने विद्यार्थियों की नवीनता तथा रचनात्मक प्रतिभा की सराहना की तथा दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल एकेडेमिक इंचार्ज संजीव भल्ला तथा उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की। संजीव भल्ला ने विजेताओं को बधाई दी तथा दिवाली की शुभकामनाएं दीं।  


No comments