ब्रेकिंग न्यूज़

खैड़ा दोनां स्कूल में शहीद बलवीर सिंह को नमन ....

- स्कूल प्रांगण में शहीद बलवीर सिंह के नाम पर पौधारोपण भी किया  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

26 सितंबर 1991 को आतंकियों से मुकाबला करते हुए गांव खैड़ा दोनां वासी बलवीर सिंह (9/101 पीएपी) शहीद हो गए थे। जिनको नमन करने हेतु इंस्पेक्टर मनजीत सिंह, ASI जगजीत सिंह व चरणजीत सिंह ने शहीद बलवीर सिंह के गांव खैड़ा दोनां स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचे। जहां पर उनके परिवारिक सदस्यों सहित छात्रों को शहीद बलवीर सिंह की कार्यशैली और शहीदी सबंधी विस्तार से जानकारियां दी गई। तथा छात्रों को देश प्रेम प्रति प्रेरित किया गया। 

इस दौरान बलवीर सिंह की फोटो पर स्कूल स्टाफ, परिवारिक मेंबर व इंस्पेक्टर सुखचैन सिंह समेत समूह स्टाफ ने श्रद्धा के फूल अर्पिंत किए। इस मौके इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने स्कूल प्रांगण में शहीद बलवीर सिंह के नाम पर पौधारोपण भी किया गया।  

स्कूल स्टाफ ने बताया कि चरणजीत सिंह की ओर से हर साल 26 जनवरी को अपने भाई की याद में स्कूली विद्यार्थियों के लिए 11 हजार रुपए की राशि आर्थिक मदद के रुप में दी जाती है। 

No comments