ब्रेकिंग न्यूज़

आरसीएफ में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन ....

- सतर्कता जागरूकता पर शॉपिंग कांप्लेक्स में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला रेल कोच फैक्टरी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस दौड़ को RCF के महाप्रबंधक मंजुल माथुर ने हरी झंडी देकर रवाना किया। दौड़ से पहले लौह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल का स्मरण किया गया। 

यह दौड़ महाराजा रणजीत सिंह स्टेडियम से शुरू हुई और RCF टाउनशिप का चक्कर लगाते हुए RCF के प्रशासनिक भवन में पहुंचकर संपन्न हुई। इसमें RCF के अधिकारी, कर्मचारी, मौजूदा और भूतपूर्व खिलाड़ी, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवान और बच्चे शामिल हुए। इसका आयोजन सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया था। 

इसके अलावा सतर्कता सप्ताह के अवसर पर RCF के विजिलेंस विभाग की ओर से सतर्कता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे RCF के GM  महाप्रबन्धक मंजुल माथुर ने RCF के मुख्य सतर्कता अधिकारी विनोद पाल तथा अन्य उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दे कर रवाना किया। रैली में स्काउटस एंड गाइडस ने सतर्कता जागरूकता पर बैनर और पलै कार्ड प्रदर्शित करते हुए पूरी कालोनी का चक्कर लगाया और लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया।  

वहीँ शाम को सतर्कता जागरूकता पर एक नुक्कड़ नाटक का शॉपिंग कांप्लेक्स में आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। आरसीएफ कल्चरल सोसायटी की ओर से प्रस्तुत किए गए इस नुक्कड़ नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा। 

No comments