RCF मेंस यूनियन की वर्किंग कमिटी की मीटिंग संपन्न ---- चुनाव के लिए रणनीति पर विचार ...
- RCF मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सतवेल सिंह साथियों सहित मेंस यूनियन में हुए शामिल
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
RCF मेंस यूनियन की वर्किंग कमिटी की मीटिंग आज दोपहर 12 बजे ब्रांच ऑफिस में सम्पन्न हुई। जिसमें यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव को देखते हुए रणनीति बनाई गई व संगठन की मजबूती के लिए सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। RCF मेंस यूनियन की नीतियों व कर्मचारियों के लिए करवाए गए कामों को देखते हुए सभी RCF मेंस यूनियन को कर्मचारियों की तरफ से पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
इस बैठक में विशेष बात यह रही कि RCF मेंस यूनियन के उपलब्धियां को मध्यनजर रखते हुए एवं यूनियन की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर RCF मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड सतवेल सिंह अपने साथियों के साथ RCF मेंस यूनियन में शामिल हुए। जो कि RCF मजदूर यूनियन की नीतियों से नाखुश थे। RCF मेंस यूनियन की वर्किंग कमेटी मीटिंग में उनका व उनके साथियों का स्वागत किया गया। सतवेल सिंह ने कहा कि वह RCF मजदूर यूनियन में काफी समय से घुटन महसूस कर रहे थे। क्योंकि RCF मजदूर यूनियन में कथनी और करनी में बहुत ज्यादा फर्क है। उन्होंने आरसीएफ मेंस यूनियन में बढ़ चढ़कर काम करने का विश्वास दिलाया।
यूनियन की वर्किंग कमेटी में यह निर्णय लिया गया कि और RCF मेंस यूनियन पहले की तरह ही लोगों के बीच में जाकर यूनियन की उपलब्धियां एवं यूनाइटेड पेंशन स्कीम व न्यू पेंशन स्कीम के अंतर के बारे में लोगों को जागरूक करेगी ताकि लोगों में किसी भी तरह का भ्रम ना पैदा हो।
इसी क्रम के दौरान आज सुबह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर यूनियन के सभी केंद्रीय पदाधिकारी गण एवं ब्रांच के सभी अधिकारी गण तथा यूनियन के तमाम साथी सुबह साढ़े 7 बजे इकट्ठे हुए और लोगों को नई पेंशन स्कीम व UPS तथा OPS के बारे में एक एक पेंपलेट बांट कर विस्तृत जानकारी कर्मचारियों को देने का काम किया गया। इस मौके पर यूनियन के प्रधान और यूनियन के महामंत्री के साथ सभी केंद्रीय पदाधिकारी व ब्रांच के पदाधिकारी व सभी बड़े नेता मौजूद थे।
No comments