ब्रेकिंग न्यूज़

जरूरी खबर --- कपूरथला में दिवाली मानने को लेकर ज्योतिषाचार्यो का फैसला, पढ़े .... ??

- प्रपोष काल व्यापिनी एवं स्वाति नक्षत्र युक्त होने के कारण श्री लक्ष्मी पूजन शुभ  

खबरनामा इंडिया. बबलू , कपूरथला  

हिन्दुओ के मुख्य त्यौहार दीपावली को मानाने के लिए विभिन्न तरह की चर्चाओं पर आज विभिन्न धार्मिक संस्थाओ के प्रमुख और ज्योतिषाचार्यो ने एक बैठक कर विराम लगाया है। ोे सभी धार्मिक शास्त्र पर चर्चा कर एक नवंबर को दिवाली की पूजा को लाभप्रद बताया है। 

शहर के श्री सत्यनारायण मंदिर में आज दिवाली के संबंध में विभिन्न मंदिरों के विद्वान पंडित व पदाधिकारी की एक  विशेष बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया की दिवाली शास्त्र के अनुसार 1 नवंबर को ही मनाई जाए। क्योंकि प्रपोष काल व्यापिनी एवं स्वाति नक्षत्र युक्त होने के कारण श्री लक्ष्मी पूजन शुभ माना गया हैं। जो शास्त्र के अनुसार एक नवंबर को होगा।  

बैठक में पंडित दिनेश जानकीदास मंदिर से, पंडित घनश्याम श्री राधे श्याम मंदिर सीन पूरा, पंडित ज्ञान कौशिक पंच मंदिर, पंडित सुशील शुक्ला श्री राधे श्याम मंदिर रानी साहिबा, विकास शास्त्री शिव मंदिर अमृत बजार, पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री अरफा वाला मंदिर, पंडित देवराज श्री हनुमान मंदिर, सुनील वशिष्ठ कचहरी चौक मंदिर, पंडित रमन शास्त्री श्री सत्य नारायण मंदिर और मंदिरों के पदाधिकारी विजय खोसला सनातन धर्म सभा, राकेश साही पाली ब्रह्म कुंड मंदिर से, अशोक अरोड़ा मणिमहेश मंदिर से, दीपक बजाज व पवन धीर माता शीतला मंदिर, अशोक पुरी पंच मुखी  शिव मंदिर, राजेश काका धरनीधर मंदिर, विनोद शर्मा पांच मन्दिर, शिव मंदिर अमृत बाजार से पवन धुना, नरेश बहल, शिव मन्दिर सुभाष चौक, नरेश कुमार गोसाईं श्री सत्य नारायण मंदिर आदि के विद्वान पण्डितो का निर्णय सर्व सम्मति से मानते हुए सभी मन्दिरो के पदाधिकारियों ने एक नवंबर शुक्रवार को दीपावली मनाई जाएगी।  

No comments