रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन ने किया नॉमिनेशन दाखिल ....
- मेंस यूनियन हमेशा से RCF कर्मचारियों की भलाई के लिए करती रही काम
खबरनामा इंडिया. बबलू , कपूरथला
रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन कपूरथला में यूनियन की मान्यता के लिए 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक होने वाले चुनाव के लिए RCF मेंस यूनियन ने आज भारी संख्या में यूनियन के समर्थकों एवं पदाधिकारीयों, सदस्यों के साथ महा प्रबंधक कार्मिक के कार्यालय में जाकर यूनियन के महासचिव तालिब मोहम्मद एवं प्रधान सुरजीत सिंह, जोनल सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह, वर्किंग प्रेसिडेंट गुरप्रीत सिंह गोपी, राजवीर शर्मा, ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी हरमिंदर सिंह राजू, सतीश शर्मा इंद्रजीत सिंह रुपावली, PS चीमा, नरेश कुमार, रजनीश गोल्डी, सतनाम सिंह, राजेंद्र कुमार, सुमन मलिक के साथ में बहुत से महिला शक्ति और सरगम साथीयों की हाजिरी में नॉमिनेशन पेपर दाखिल किए है।
नॉमिनेशन फाइल करने से पहले बहुत बड़ी संख्या में यूनियन के समर्थन में कर्मचारी, विशेष कर महिला कर्मचारी डाक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर इकट्ठे हुए और वहां से पूरे जोश में नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन में महाप्रबंधक कार्मिक के कार्यालय में पहुंचे।
नॉमिनेशन फाइल करने के पश्चात भारी जन समूह को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव तालिब मोहम्मद ने कहा कि आज लोगों के प्यार और उत्साह एवं भारी समर्थन को देखते हुए बहुत खुशी हो रही है। और इस प्यार को देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि हम नंबर एक पर जरूर आएंगे। उन्होंने कहा कि RCF मेंस यूनियन हमेशा से RCF कर्मचारियों की भलाई के लिए काम करती रही है, और आगे भी हमेशा करते रहेगी।
उन्होंने बताया की चाहे कर्मचारियों के पदोन्नति का मामला हो, कर्मचारियों को बाहर के विभागों से इंसेंटिव विभागों में ट्रांसफर करवाने, कर्मचारियों की भलाई के लिए कोई भी कार्य हो उसके लिए RCF मेंस यूनियन में सबसे आगे बढ़कर कर्मचारियों को फायदे दिलवाएं हैं। उन्होंने कहा कि हमारे साथ 100 वर्ष पुरानी रेलवे की सबसे बड़ी मान्यता प्राप्त फेडरेशन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन है। जिसके मार्गदर्शन में RCF में अनेकों उपलब्धियां RCF मेंस यूनियन ने दिलवाई है। और आगे भी दिलवाती रहेगी। RCF के ऊपर जब भी कोई खतरा मंडराया है तो मेंस यूनियन ने अपनी फेडरेशन के मार्गदर्शन में सबसे आगे होकर लड़ाई को लड़ा है।
इसके बाद यूनियन के प्रधान सुरजीत सिंह ने कर्मचारियों को संबोधन करते हुए कहा कि हमें किसी भी शक्ति से घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हमारे साथ हमारे फेडरेशन खड़ी है एवं नौजवान साथी हमारे साथ है। हमने हमेशा सच्चे दिल से और पूरी ईमानदारी से आप सबके लिए काम किया है। उन्होंने पुरानी पेंशन एवं UPS के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि हमारे नेताओं ने कर्मचारियों की भलाई के लिए ही UPS के लिए अपने स्वीकृति दी थी। और हमारी फेडरेशन के महामंत्री कामरेड शिवगोपाल मिश्रा ने पूरे रेल के कर्मचारियों को आश्वासन दिलाया है कि जो UPS में कर्मचारियों का 10% का अंशदान कटता है। उसकी पूरी राशि ब्याज सहित कर्मचारियों को वापस दिलवाने का काम हमारी फेडरेशन करेगी। तथा स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति की सीमा को भी 25 वर्ष से घटकर 20 वर्ष करवाने का उन्होंने वायदा RCF में किया था जिसको पूरा करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दूसरी यूनियन अनेक तरह के भ्रम आप लोगों के बीच में पैदा करेंगे लेकिन किसी भी तरीके से किसी के भी भ्रम में आने की जरूरत नहीं है और आने वाले 4 से 6 दिसंबर को यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव में भारी मतों से RCF मेंस यूनियन को जिताकर नंबर वन पर लाना है। इसके साथ ही उन्होंने नॉमिनेशन फाइल करने के लिए आए हुए सभी नौजवान साथियों, यूनियन के सरगम साथियों शुभचिंतकों एवं जनसाधारण का आभार जताया।
इस मोके पर अरविंद कुमार, रविन्द्र सिंह, अजमेर सिंह, नवीन सैनी, मनप्रीत सिंह, बलबीर सिंह, राजबीर सिंह भट्टी, शेर सिंह, राजेश कुमार और सुखदीप सिंह बाजवा भी मौजूद थे।
No comments