UPDATE ---- कपूरथला में जमीनी विवाद में चली गोली, एक किसान की मौत ..
- पुलिस ने शव कब्जे में लिया, आज होगा पोस्टमार्टम, बेटे के बयान पर 4 नामजद
- आरोपिओ की गिरफ़्तारी के लिए की जा रही छापेमारी -- IO बलबीर कुमार
खबरनामा इंडिया. बबलू , कपूरथला
कपूरथला के गांव झल्ल ठीकरीवाल में देर शाम गांव के ही दो पक्षों में चल रहे जमीनी विवाद में गोली चलने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक किसान गंभीर जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में लाया गया जहाँ डयूटी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शवग्रह में रखवा मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीँ जांच अधिकारी SI बलवीर कुमार ने बताया कि एक अज्ञात सहित 5 पर FIR दर्ज कर आरोपिओ की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
थाना कोतवाली के जांच अधिकारी SI बलवीर कुमार के अनुसार मंगलवार देर शाम गांव झल्ल \ठीकरीवाल में दो पक्षों में चल रहे जमीनी विवाद को लेकर दोनो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक पक्ष ने गोली चला दी। जो कि 60 वर्षीय किसान जसपाल सिंह को लगी।
मृतक जसपाल सिंह के बेटे गुरमुख सिंह वासी गांव सुखिया नंगल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पिछले 8-9 वर्ष से गांव की टिकरी वालों में 25 एकड़ भूमि ठेके पर ली हुई है। जिसमे वह खेती करते है। 22 अक्टूबर को दोपहर बाद वह अपने पिता जसपाल सिंह के साथ अपनी वॉक्सवेगन गाड़ी (PB-08-DU-8818) पर सवार हो कर झल ठीकरीवाल में खेतो को देखने गए थे। तभी वहां जमीन पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचे हुए रतन सिंह, तरसेम सिंह, बग्गा सिंह, उसका भाई तथा एक अज्ञात खड़े थे। अज्ञात ने उनकी गाड़ी के नजदीक आकर उसके पिता को गोली मार दी। और सभी मोके से फरार हो गए।
गोली लगने से घायल हुए किसान जसपाल सिंह को तुरंत सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां डयूटी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जाँच अधिकारी बलवीर कुमार मामले की जाँच कर रहे है। और मृतक के बेटे गुरमुख सिंह के बयान दर्ज कर अज्ञात और 4 आरोपिओ को नामजद कर FIR दर्ज कर ली गई है। जिसमे रतन सिंह पुत्र आत्मा सिंह वासी बल्टोहा, तरसेम सिंह पुत्र बिंदर वासी मोगा, बग्गा सिंह और उसका भाई पुत्र नाहर सिंह वासी गांव झल ठीकरीवाल नामजद है।
No comments