कपूरथला के इस क्षेत्र में मोहल्ले वालों ने चोर को रंगे हाथों किया काबू, हज़ारो का समान चोरी ....
- 3 दिनों में दो घरों में की चोरियां, हज़ारो रुपये के सामान और टूटियां चोरी
- काबू चोर मोहल्ले वालों के हाथ से छूट भागा, पीछा कर लोगों ने फिर किया काबू , सिटी पुलिस को सौंपा
खबरनामा इंडिया. बबलू, कपूरथला
कपूरथला के मोहल्ला प्रीत नगर के एक घर में दीवार बांधकर घुसे चोर को आज स्थानीय लोगों ने काबू कर लिया है। लोगो के अनुसार उक्त चोर ने कबूला कि दो दिन पहले भी उसने पडोसी के घर से हजारों रुपए की टूटियां व अन्य सामान चोरी किया था। घटना की सूचना के बाद मोके पर पहुंची PCR टीम के ASI कुलदीप सिंह ने चोर को काबू कर के सिटी थाना पुलिस के सपुर्द कर दिया है।
जानकारी अनुसार मुहल्ला प्रीत नगर में एक बंद पड़े घर में चोरी करने के लिए एक चोर दिवार फांद कर घुस गया। तभी एक पडोसी ने देखा तो सभी पड़ओसिओ को एकत्र कर लिया और सभी ने मिलकर उक्त चोर को चोरी के सामान सहित काबू कर लिया। लेकिन एक बार तो उक्त चोर लोगो के हाथ से छूट भाग गया। जिसे मोहल्ला वासिओ ने पीछा कर फिर काबू किया। और पीसीआर टीम को सुचना देने के बाद मोके पर पहुंचे ASI कुलदीप सिंह को सौंप दिया। बता दे कि उक्त चोर ने दो दिन पहले साथ वाले घर में हज़ारो रूपये की चोरी की थी।
मुहल्ला प्रीत नगर वासी गुरदीप सिंह ने बताया कि वह पेप्सु रोडवेज में ड्यूटी करता है। 24 अक्टूबर की सुबह वह घर को लॉक लगाकर ड्यूटी पर गया था। लेकिन जब शाम को जब घर आकर देखा तो घर के बाथरूम, रसोई तथा अन्य जगहों पर लगी टूटियां और अन्य कीमती सामान किसी अज्ञात ने चोरी कर लिया था। इसके बाद सभी मोहल्ला वासियों ने चोर पर निगाह रखने की बात कही। और आज सुबह पड़ोस के घर में घुसे चोर को रेंज हाथो काबू कर लिया।
लोगो के अनुसार पड़ोसियों ने आज देखा कि साथ वाले बंद घर में एक युवक कुछ तोड़ रहा था। और चोरी का सामान इकट्ठा कर रहा था। तभी पडोसी ने शोर मचाकर मोहल्ला वासिओ को बुलाया और चोर को काबू कर लिया। चोर जब उनके हाथ से छूटकर भागा तो लोगों ने पीछा कर साथ वाली गली से काबू कर लिया और खंबे से बांध दिया। घटना की सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे ASI कुलदीप सिंह ने चोर को कब्जे में लेकर सिटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है और शिकायतकर्ता गुरजीत सिंह के बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No comments