ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला की कपडा शॉप को मिला अवार्ड --- स्पीकर कुलतार सिंह ने किया सम्मानित ....

- शोरूम के मालिक गौरव दुग्गल ने जताई प्रसन्नता  

खबरनामा इंडिया. बबलू, कपूरथला   

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा की मशहूर शॉप "आशु की हट्टी" को प्रदेश में नंबर वन कपड़े के स्टोर के लिये अवार्ड मिला है। जिसके चलते पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा द्वारा शॉप के मालिक गौरव दुग्गल को सम्मानित किया गया है। बता दे कि फगवाड़ा की मशहूर  "आशु की हट्टी" ने कुछ ही वर्षो दौरान प्रदेश में कपड़ों की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है।     

चंडीगढ़ में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में विशेष तौर से सम्मान प्राप्त कर लौटे आशु दी हट्टी के MD गौरव दुग्गल ने बताया कि उन्हें यह सम्मान पाकर बेहद प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। गौरव दुग्गल के भाई आशु दुग्गल ने बताया कि उनकी फर्म की प्राथमिकता अपने ग्राहकों को सस्ते दाम पर बढिय़ा माल उपलब्ध करवाना है।  

यही वजह है कि उनकी शॉप न सिर्फ पंजाब बल्कि भारत के दूसरे राज्यों और बड़े पैमाने पर अप्रवासी भारतीय भी उनके शोरूम में खरीददारी के लिये पहुंचते हैं। गौरव दुग्गल ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर बहुत ही सस्ते दाम पर सेल आफर भी दिये जाते हैं।  

दीवाली पर भी वह अपने ग्राहकों को विशेष उपहार के रूप में खास आफर देने वाले हैं। उन्होंने इस अवार्ड के लिये विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा और कार्यक्रम के आयोजकों का खास तौर पर आभार भी प्रकट किया।  

No comments