दुखद खबर ---- कपूरथला के युवक की मनीला में मौत ....
- काम से लौटते समय पड़ा दौरा, सूचना के बाद घर परिवार में मातम का माहौल
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब के जिला कपूरथला के एक युवक की फिलीपींस की राजधानी मनीला में अचानक मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक काम से आते समय हॉर्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय विमल कुमार पुत्र कमलजीत कुमार वासी गांव सिधवां कपूरथला के रूप में हुई है। विमल कुमार की मौत से परिवार और गांव वासिओ में शोक का माहौल है।
जानकारी अनुसार विमल कुमार कुछ वर्षों से रोजी-रोटी कमाने के लिए फिलीपींस के बुगो शहर में रहता था। कुछ समय पहले वह अपने गांव सिधवां भी आया था। लगभग एक महीने पहले वह वापिस मनीला के बुगो शहर में चला गया। जहां उसकी बीते दिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
परिवार के अनुसार विमल कुमार अपने काम से घर लौट रहा था, तो उन्हें अचानक दर्द हुआ और दर्द उठने पर उसने फोन भी किया। जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्त को अपने भाई विमल कुमार के पास भेजा। उसका दोस्त उसे पास के अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विमल की मौत की खबर से पुरे गांव में और परिचितों में मातम का माहौल है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। और परिचित और गांव वासी इस दुःख की घडी में परिवार से संत्वना दे रहे है।
No comments