ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में फायरिंग मामले को जल्द सुलझाने की मांग -- 21 सदस्यों की कमेटी ने SSP को दिया मांगपत्र ....

- SSP ने दो दिन में आरोपिओ को काबू करने का दिया आश्वासन -- सुभाष मकरंदी 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला में सोमवार सुबह MIC शोरूम पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस कार्यशैली से खफा शहरवासिओ दवारा गठित 21 सदस्यों की कमेटी ने आज एसएसपी वत्सला गुप्ता से मिलकर एक मांगपत्र दिया है। जिसमे घटना के आरोपिओ को जल्द काबू किये जाने की मांग की है। 

बता दे कि फायरिंग कोई घटना से दहशत में आये शहर वासिओ ने कल एक बैठक कर घटना पर चिंता प्रकट की। वहीँ विचार चर्चा और सुझाव के बाद एक कमेटी गठित किये जाने का फैसला लिया था। 21 सदस्यों की गठित कमेटी ने आज एसएसपी को मांगपत्र देते हुए मामले को जल्द सुलझाने की मांग की है। वहीँ शहर में लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ी स्थिति बारे चिंता प्रकट की है।  

बता दे कि सोमवार को हुई फायरिंग की घटना और बिगड़ी कानून व्यवस्था को देखते हुए व्यापारिओं और शहर वासिओ में दहशत का माहौल है। जिसको लेकर शहर के धार्मिक, समाजिक और राजनितिक नेताओ की कल हुई बैठक में 21 सदस्यों की कमेटी गठित की गई थी।  

कमेटी सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने संबंधी जल्द ही उचित कदम उठाये जाये। ताकि शहर वासी सुरक्षित महसूस कर सके। वहीँ कमेटी सदस्यों ने मांगपत्र में कहा कि लॉ एंड आर्डर कायम रखने के लिए जल्दी ही कोई कदम नहीं उठाए गए तो शहरवासी कोई बड़ा संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे।  

वहीँ कमेटी के सदस्य सुभाष मकरंदी ने बताया कि SSP ने आश्वासन दिया है कि उनकी कई टीमें इस मामले को कई तथ्यों के आधार पर सुलझाने में जुटी हुई है। और 2 दिन में आरोपियों को काबू कर मामला सुलझा लिया जाएगा।  

No comments