कपूरथला में पंचायत चुनाव को लेकर 375 पंचायत में 2200 पुलिस कर्मचारी तैनात ...
- 18 हाइपर सेंसिटिव बूथ पर पुलिस की रहेगी कड़ी निगरानी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला जिले में पंचायत चुनाव को लेकर 375 पंचायत में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए 2200 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जो कि पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए तत्पर रहेंगे। इसकी पुष्टि SSP कपूरथला वत्सला गुप्ता ने करते हुए बताया कि जिले में 155 पंचायत में सर्वसमती से पंचो और सरपंचो का चुनाव हो चुका है।
SSP कपूरथला वत्सला गुप्ता ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले की पंचायतो में शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सिविल प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। और इस मतदान कार्य को देखते हुए 2200 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले में कुल 661 पंचायतें हैं। जिनमें से 546 पर मतदान होना है ,वहीँ इसमें से 155 पंचायत में सर्वसम्मति से चुनाव हो चुका है। और अब 15 अक्टूबर को 375 पंचायतो में चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान करवाएं जाएंगे। वहीँ 15 अक्टूबर को होने वाले मतदान के ;लिए उनकी पेट्रोलिंग पार्टियां, GO स्तर के अधिकारी तथा सभी थानों के SHO पूरी तरह से तैनात किए गए हैं। जिले में इन पंचायत चुनाव में 18 हाइपर सेंसिटिव बूथ भी है। जिन पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।
उन्होंने मतदाताओं को बिना लालच और डर के मतदान करने की अपील की है। और कहा कि मतदान करना उनका संवैधानिक अधिकार है। जिसको निडर होकर अपना वोट अपनी मर्जी से दे सकते है। उन्होंने अपनी पुलिस टीम को सख्ती आगाह किया है कि किसी भी क्षेत्र में शराब, पैसा तथा अन्य नशा न बांटा जाये। और किसी तरह का लालच देने वालो पर तीखी नजर रखी जाये।
No comments