कपूरथला पुलिस ने 2 नशा तस्करों को किया काबू, 122 ग्राम हेरोइन बरामद, FIR दर्ज ....
- माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का मिला पुलिस रिमांड, पूछताछ में होंगे कई अहम खुलासे
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के दौरान होमगार्ड कार्यालय के नजदीक दो नशा तस्करो को काबू किया है। जिनके पास से 122 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। दोनों तस्करो के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत थाना सिटी में FIR दर्ज की है। इसकी पुष्टि सिटी SHO संजीवन जसवाल ने करते हुए बताया कि दोनों आरोपिओ को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है। जिस दौरान उनसे पूछताछ में उनके नेटवर्क सम्बन्धी कई अहम खुलासे होने के आसार है।
सिटी थाना SHO संजीवन सिंह ने बताया कि एसआई सुखविंदर सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पुलिस लाइन से होते हुए चूहड़वाल चुंगी से DC चौंक की तरफ जा रहे थे। जब वह कांजली रोड पर होमगार्ड कार्यालय के नजदीक पहुंचे तो आर्मी कंटीन की तरफ से दो युवक पैदल आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया। लेकिन वह पुलिस टीम को देख घबरा गए और पीछे की तरफ मुड़ गए। और दोनों ने एक मोमी लिफाफा सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस टीम ने उनका पीछा कर दोनों को काबू कर लिया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नवीन कुमार उर्फ गोरू वासी मोहल्ला सीनपुरा व रघवीर सिंह उर्फ रघु वासी मोहल्ला जट्टपुरा बताया। जब पुलिस टीम ने उनके द्वारा फेंके मोमी लिफाफें की जांच की तो उसमें से 122 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है।
SHO ने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड दौरान आरोपिओ से नशा सप्लाई संबंधी कई अहम खुलासें और कई अन्य अरोयो बारे जानकारी मिल सकती है।
No comments