कपूरथला सैनिक स्कूल में 61वीं एथिलेटिक मीट सम्पन्न --- सर्वश्रेष्ठ का खिताब मिला रंजित हाउस को ....
- लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने छात्रों को किया प्रेरित, बोले --- मित्रता, चरित्र और मानवीय गुणों का विकास करें
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
सैनिक स्कूल कपूरथला में 61वीं वार्षिक एथिलेटिक मीट सभ्याचारक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गई है। जिसमे पहुंचे विशेष अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह AVSM, YSM,VSM (GoC-IN-C south western Command) ने विजता खिलाड़िओ को मेडल भेंट कर उत्साहित किया। और कहा कि यह समय महत्वपूर्ण है, जो कुछ यहाँ करोगे, वही पाओगे। मित्रता, चरित्र और मानवीय गुणों का विकास करो। तुम्हारे लिए यह सही सय और सही जगह है।
बता दे कि जनरल मनजिंदर सिंह “ सैकेपियन ʼʼ हैं। इस मौक पर विशिष्ट अतिथि DIG राजपाल सिंह संधू (पीएपी, जलंधर रेंज ) थे। 3 दिवसीय प्रतियोगिता के समापन के दिन सभी छात्रों ने मार्च पास्ट, एरोबिक्स डिस्प्ले, ट्रैक एंड फील्ड इवेंट, जिमनास्टिक डिस्प्ले तथा बैंड डिस्प्ले के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि जनरल मनजिंदर सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी कैडेट्स देश का भविष्य हो। विकसित भारत में योगदान करो। अमृत काल में देश का विकास विश्व के विकास की तुलना में अधिक हुआ है। इसलिए आप सभी कैडेट्स कठिन श्रम करें और हर दृष्टिकोण से सर्वश्रेष्ठ बने। आप सब का NDA जाना लक्ष्य होना चाहिए। वहीँ अभिभावकों से आग्रह है कि वह अपने बच्चों को इसके लिए मोटिवेट करें।
उन्होंने कहा कि जिसने इस खेलकूद में भाग लिया वह सभी बधाई के पात्र हैं। क्योंकि जीतना - हारना महत्वपूर्ण नहीं है। बल्कि खेल- कूद में भाग लेना महत्वपूर्ण है। अपने छात्र जीवन को याद कर वह भावुक हो गए। और उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में आज सबकुछ बेहतर है। अंत में स्कूल के उप प्राचार्या विंग कमांडर दीपिका रावत, प्रशासनिक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल जेबीएस वेग और स्कूल के लिपिक सन्नी कुमार को मुख्य अतिथि ने कमंडेसन अवार्ड देकर सम्मानित किया। आयोजन स्थल पर पहुँचने से पहले उन्होंने स्कूल में स्थित स्मृति स्थल पर जाकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ हाउस का खिताब जहाँ होल्डिंग हाउस में रंजित हाउस को मिला वहीँ जूनियर हाउस में लाजपत हाउस और सीनियर हाउस में भगत हाउस को मिला है। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ धावक विवेक कुमार, सीनियर वर्ग में पवनप्रीत सिंह, होल्डिंग हाउस वर्ग में अविनाश तथा लड़की वर्ग में आरूषि को घोषित किया गया। इस क्रम में सैकेपियन अधिवक्ता चन्द्रशेखर शर्मा ने विवेक को ट्रैक सूट एवं स्पाक्स शू देकर सम्मानित किया।
इसके पहले मुख्य अतिथि के आगमन पर सैनिक स्कूल की प्रधानाचार्या ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर और उप प्राचार्या विंग कमांडर दीपिका रावत ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानाचार्या ने कहा कि अतिथिगण अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में आए हैं, इसके लिए हम सब उनका आभार व्यक्त करते हैं।
No comments