ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले 3 युवकों को किया काबू ...

MP-बिहार से सस्ते में खरीद कर लाते थे हथियार   

- 7. 65 MM के 4 पिस्टल, तीन मैगजीन और 6 जिन्दा रोंद बरामद 

खबरनामा इंडिया. बबलू , कपूरथला  

कपूरथला पुलिस CIA टीम में नाकाबंदी के दौरान 3 बदमाशों को काबू कर उनके पास से 4 पिस्तौल बरामद किए हैं। तीनों बदमाश बिहार तथा मध्य प्रदेश से अवैध पिस्तौल सस्ते दाम में लाकर पंजाब में महंगे दाम पर टारगेट किलिंग करने वाले बदमाशों को देते थे। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने बताया कि तीनों आरोपी 20 - 21 वर्ष के हैं। जिनमें से एक पर धारा 307 का मामला भी दर्ज है।  

जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ के एसआई निर्मल सिंह पुलिस पार्टी सहित पुलिस लाइन मोड़ पर गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि हंसदीप सिंह उर्फ निक्का वासी मोहल्ला अरफावाला, प्रदीप सिंह उर्फ प्रिंस वासी संगोवाल तथा प्रतिखिया सिंह उर्फ राजा वासी पत्ती लद्धूकी (ढिलवां) कपूरथला के पास अवैध ​असलहा मौजूद हैं। इन ह​थियारों के दिखाकर ये लोग जबरन वसूली व लूटपाट करते हैं। अपने मोटरसाइकिल नं. PB-09-Z-0154 पर सवार होकर सुभानपुर साइड से कपूरथला में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं। 

यदि अभी कांजली पुल पर नाकाबंदी करके चेकिंग अ​भियान चलाया जाए तो अवैध असलहा के साथ इन्हें दबोचा जा सकता है। एसएसपी कपूरथला ने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों बदमाशों को काबू कर लिया।   

जिनकी तलाशी दौरान 4 पिस्टल, 3 मैगजीन, 6 रौंद व एक बाइक भी बरामद हुआ है। तीनो के खिलाफ थाना सिटी में FIR दर्ज कर ली गई है। और उनसे पूछताछ की जा रही है। 

No comments