ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला जेल से दवाई लेने आए UAPA के आरोपी को भगा ले गया अमृतपाल, पुलिस ने दबोचा ...

- आरोपी से पिस्टल और 12 रोंद बरामद, पुलिस कर्मी के सिर पर मारा बट, कर्मी घायल, पगड़ी भी उतरी

- SSP ने किए कई खुलासे, हवालाती ने पिछले वर्ष बटाला में ​शिव सेना पर भी चलाई थी गोलियां  

- देश विरोधी गतिवि​धियों में भी था शामिल, UAPA सहित 5-6 केस पहले है दर्ज -- SSP 

- जेल के अंदर से रची भागने की साजिश, गलौक पिस्टर, 10 रौंद व बाइक बरामद

खबरनामा इंडिया. बबलू , कपूरथला  

कपूरथला में मंगलवार दोपहर को मॉडर्न जेल से सिविल अस्पताल में दवा लेने आए UAPA के एक हवालाती को बाइक सवार बदमाश हवाई फायर कर भगा ले गया। हालाँकि PCR टीम व पुलिस गार्द ने पीछा करते हुए हवालाती और उसके साथी को तुरंत सब्जी मंडी में घेराबंदी कर दबोच लिया है। इस दौरान आरोपिओ ने एक पुलिस कर्मी के सिर पर ​पिस्टल की बट मार जख्मी कर दिया। और उसकी पगड़ी भी उतर गई। इसकी जानकारी देते हुए SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि पुलिस कर्मिओ ने बहादुरी से दोनों आरोपियों को काबू किया है। और थाना सिटी में दोनों के ​खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपिओ से एक विदेशी ग्लोक पिस्टल व 12 रौंद भी बरामद किये हैं। 

SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग पौने दो बजे पुलिस गार्द जेल से UAPA केस के हवालाती जश्नप्रीत सिंह वासी नूरदी थाना सिटी तरनतारन को दवा दिलाने के लिए सिविल अस्पताल लेकर आई। लेकिन कुछ समय बाद एक युवक बिना नबर की बाइक पर आया और हवाई फायर कर जश्नप्रीत सिंह को बाइक पर बिठाकर भगा ले गया। गोलियां की आवाज सुनने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद पुलिस गार्द व PCR टीम ने पीछा करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सब्जी मंडी में दबोच लिया। इस दौरान एक आरोपी ने एक पुलिस कर्मी के सिर पर पिस्टल की बट से हमला कर जख्मी भी कर दिया और उसकी पगड़ी उतर गई। लेकिन पुलिस कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों को काबू किया। 

SSP ने बताया कि पिछले वर्ष जून 2023 में जश्नप्रीत सिंह ने ​बटाला में शिवसेना नेता राजीव महाजन पर गोलियां भी चलाई थीं। इस समय जश्नप्रीत सिंह माडर्न जेल कपूरथला में बंद था। आज दोपहर जेल से जश्नप्रीत सिंह को दवा लेने के लिए सिविल अस्पताल कपूरथलालाया गया। आरोपी ने जेल के अंदर से अपने सोर्स के जरिये अपने दोस्त अमृतपाल सिंह वासी बच्चड़े थाना सिटी तरनतारन को अवैध असलहा के साथ अपने पास सिविल अस्पताल बुलाया। ताकि वह पुलिस हिरासत से भाग सके। जैसे ही अमृतपाल सिंह बाइक पर सवार होकर सिविल अस्पताल आया तो जश्नप्रीत सिंह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर बाइक के पीछे बैठ गया और दोनों भाग गए। जिसे PCR व पुलिस गार्द ने बहादुरी से पीछा कर इन्हें दबोच लिया। 

SSP ने बताया कि जश्नप्रीत सिंह देश विरोधी गतिवि​​धियों में संलिप्त रहा है। इस पर UAPA के अलावा 5-6 केस पहले भी दर्ज हैं। इसे भगाने आए युवक के बारे में पुलिस जांच कर रही है कि उसका बैकग्राउंड क्या है। फ़िलहाल दोनों के ​खिलाफ थाना सिटी में FIR दर्ज कर ली है। इनके पास से एक विदेशी ग्लोक पिस्टल, 12 रौंद और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद किया है। 

SSP ने माना कि जेल के अंदर से ही जश्नप्रीत सिंह ने अपनी फरारी की साजिश रची है। इस मामले में जेल कनेक्शन के तहत भी जांच आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एक पुलिस कर्मी जख्मी जरूर हुआ है, लेकिन वह ठीक है। 

वहीँ SP-D सरबजीत राय ने बताया कि इस बहादुरी के लिए PCR टीम व पुलिस गार्द का नाम डीजी डिस्क के लिए भेजा जाएगा। इस मौके पर उनके साथ DSP -D परमिंदर सिंह और CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह, IT सैल इंचार्ज चरणजीत सिंह भी मौजूद थे।  

No comments