ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला जिले में धान की खरीदी 3 लाख MT तक पहुंची, 566 करोड़ रुपये का भुगतान ....

- धान की आमद में भी आई तेजी, लिफ्टिंग में भी वृद्धि  

खबरनामा इंडिया. बबलू , कपूरथला   

कपूरथला जिले में धान की खरीद करीब 3 लाख MT तक पहुंच गई है।  जिले की 78 मंडियों में 296512 MT धान में से 293369 MT मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। 

ख़रीद मे पनग्रेन को सबसे अधिक 100802 मीट्रिक टन (34 प्रतिशत) ख़रीद की है जबकि मार्कफेड ने 96723 मीट्रिक टन (33 प्रतिशत), पनसप ने 68316 मीट्रिक टन (23 प्रतिशत) जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने 26658 मीट्रिक टन (9 प्रतिशत) की खरीद की है। 

मंडियों में जहां धान की आमद तेज हो गई है, वहीं दैनिक लिफ्टिंग में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। मंडियों से प्रतिदिन करीब 15 हजार मीट्रिक टन की लिफ्टिंग हो रही है। किसानों को खरीदे गए धान का निर्धारित समय 48 घंटे से पहले ही भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। 

खरीदे गए धान के 48 घंटे की अवधि में 525 करोड़ रुपये के भुगतान के बदले किसानों को 566.61 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।  

No comments