ब्रेकिंग न्यूज़

अकाल गैलेक्सी कॉन्वेंट स्कूल में पहला अकाल कराटे कप 2024 का आयोजन ......

- आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रिय भाईचारा और बच्चों की शारीरिक कुशलता को बनाए रखना  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

 कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में अकाल गैलेक्सी कॉन्वेंट स्कूल में पहला अकाल कराटे कप 2024 का आयोजन कंजू गुरप्रीत रोजी सेठी एवं कराटे कोच सनसऐ नैना की देखरेख करवाया गया। जिसमें विभिन्न जिलों के स्कूल से आये विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रिय भाईचारा और बच्चों की शारीरिक कुशलता को बनाए रखना है। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्रबंध सदस्य प्रगट सिंह जज द्वारा करवाया गया। इसमें विभिन्न शहरों  जालंधर, लुधियाना, होशियापुर ,कपूरथला व अमृतसर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थीओ ने भाग लिया और अपनी कौशल का प्रदर्शन किया। वहीँ इस प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। मंच की भूमिका मैडम आरती ने निभाई। 

इस आयोजन में अकाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सुखदेव सिंह जज ने विद्यार्थी एवं स्कली शिक्षकों की मेहनत एवं लगन से तैयार किए गए कार्यक्रम की सराहना की। उप निदेशक एस कुलविंदर सिंह  ने भी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मैनेजिंग सदस्य मनजीत कौर जज ने बच्चों का उत्साह देखकर बच्चों को बधाई दी।  

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल मैडम मोना घई (सीनियर विंग) प्रिंसिपल मधु शर्मा ( जूनियर विंग ), प्रिंसिपल गगनदीप कौर जज अकाल अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल, प्रिंसिपल अमनप्रीत कौर अकाल गैलेक्सी कान्वेंट स्कूल (सिद्धपुर) और स्कूल स्टाफ सदस्य मैडम दर्शना, सरबजीत कौर, गंगा मैडम, कार्तिक और गगनदीप सिंह के अलावा सभी स्टाफ सदस्य और अभिभावक भी मौजूद थे।  

No comments