कपूरथला के 376 गांवों में पंचायतों के लिए वोटिंग शुरू .....
- जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध, 2200 कर्मी तैनात
- मतदान के तुरंत बाद शाम को गिनती कर होंगे परिणाम घोषित
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंचायत चुनाव 2024 के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान का कार्य शुरू हो गया है। जिले में 376 गांवों में वोटिंग के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशाशन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं। जिनमे 2200 पुलिस कर्मिओ के अलावा पोलिंग कर्मचारियों, सुरक्षा आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं ताकि पूरी चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। 4 बजे तक मतदान के बाद मौके पर ही गिनती कर परिणाम की घोषणा की जायेगी।
जिले की कुल 546 पंचायतों में से 190 सरपंच और 1872 पंच बिना मुक़ाबले विजेता रहे हैं। वहीँ जिले की कुल 546 पंचायतों में से 190 सरपंच और 1872 पंच बिना मुक़ाबले विजेता रहे हैं। जबकि आज जिले में 376 गांवों में बैलट पेपर दवारा वोटिंग का काम शांति पूर्ण ढंग से जारी है। पंचायत चुनाव में महिला वोटरो में उत्साह देखा जा रहा है।
एसएसपी वत्सला गुप्ता के अनुसार जिले में 18 पोलिंग बूथ हाइपर सेंसटिव है। जिनपर विशेष निगरानी की जा रही है।
DC अमित कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए जहां जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं, वहीं SDM के नेतृत्व में रिटर्निंग अफ़सरों द्वारा सुरक्षा बलों के साथ विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं, ताकि पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।
इस दौरान SDM सुल्तानपुर लोधी अपर्णा ने सुल्तानपुर लोधी के गांव डेरा सैदां और SDM फगवाड़ा जशनजीत सिंह ने फगवाड़ा के गांव चक हकीम का दौरा किया और मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।
No comments