Transfers ..... पंजाब में 49 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले, पढ़े ...??
- 2004 बेच के PCS राहुल चाबा को होशियारपुर से बदल कर निगम कमिश्नर अमृतसर किया तैनात
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब सरकार ने जहाँ मंत्रीमंडल में फेरबदल कर 5 नए चेहरों को अहम मत्रिमंडल सौंपे है, वही प्रदेश में पंचायत चुनवों को देखते हुए बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारिओ के ट्रांसफर भी किये है। पंजाब सरकार ने 11 IAS व 38 PCS अधिकारिओ का तबादला किया है। बता दे कि इस दौरान 2 दिन पहले भी बड़े स्तर पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारिओ के तबदले किये थे।
चीफ सेक्ट्री अनुराग वर्मा दवारा जारी आदेश में होशियारपुर में ADC तैनात 2004 बेच के PCS राहुल चाबा को बदल कर अमृतसर में निगम कमिश्नर तैनात किया है। वहीँ 2024 बैच के PCS अधिकारी कपिल जिंदल को कपूरथला में सहायक कमिश्नर (जनरल) तैनात किया है।
- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...

.jpeg)













No comments