Transfers ..... पंजाब में 39 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले, पढ़े ...??
- 10 जिलों के DC बदले, IAS साक्षी साहनी को DC अमृतसर और IAS प्रीती यादव को DC पटियाला लगाया
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब सरकार ने प्रशासनिक अधिकारिओ के ट्रांसफर का दौर फिर शुरू कर दिया है। पंजाब सरकार ने आज 38 IAS और एक PCS अधिकारिओ का तबादला किया है। वहीँ 10 जिलों के DC भी बदले गए हैं। विकास प्रताप सिंह को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एक्साइज लगाया है।
आलोक शेखर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि कृष्ण कुमार को एडिशनल फाइनेंशियल कमिश्नर लगाया है। वहीं, चंडीगढ़ से वापस आई आनिंदिता मित्रा को सेक्रेटरी कारपोरेशन व संगरूर के डीसी बदले गए हैं।
चीफ सेक्ट्री अनुराग वर्मा दवारा जारी आदेश में 2014 बेच की IAS साक्षी साहनी को अमृतसर का DC लगाया गया है। वहीँ 2014 बेच की IAS प्रीती यादव को DC पटियाला की जुम्मेवारी दी गई है।
- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...

.jpeg)













No comments