ब्रेकिंग न्यूज़

RCFEU ने OPS की मांग को लेकर गेट मीटिंग कर निकाला मशाल मार्च ...

- 27 सितंबर की फिरोजपुर रैली में शामिल होंगे RCF के सैकड़ो कर्मचारी --- अमरीक सिंह  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

NPS, UPS, ठेकेदारी, आउटसोर्सिंग, निगमीकरण, ऑफलोडिंग इत्यादि के विरोध और पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करवाने के लिए पूरे देश भर के कर्मचारियों को एकत्रित कर NMOPS तथा रेलवे के समस्त कर्मचारियों को एकजुट करते हुए IREF व फ्रंट अगेंस्ट NPS इन रेलवे के आह्वान पर 26 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर आक्रोश मार्च किया जाएगा। जिसे सफल बनाने के लिए आज RCF एम्पलाइज यूनियन द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर विशाल गेट मीटिंग का आयोजन किया व शाम को कॉलोनी में मशाल जुलूस निकाला गया।  

मीटिंग को संबोधित करते हुए IREF के कार्यकारी अध्यक्ष RCF इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि 24 अगस्त को रेलवे की दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशनों द्वारा कर्मचारियों के साथ विश्वासघात करते हुए UPS नमक स्कीम थोप दी। इस यूपीएस स्कीम के विरोध में देश भर के लगभग एक करोड़ से अधिक कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।  

क्योंकि कर्मचारियों की तनख्वाह में से एक बड़ा शेयर काटकर उसे शेयर मार्केट के हवाले किया जा रहा है। जिसे सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों से उनका आर्थिक सहारा छिन लिया गया है। रेलवे की दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशन द्वारा सरकार के साथ मिलीभूगत कर किए गए विश्वासघात के विरोध में यह आंदोलन और तेज किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मेहनत से कमाई पूंजी देसी-विदेशी पूंजीपत्तियों की तिजोरिया भरने के लिए दे दी गई है जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम के विरोध में पूरी रेलवे में विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं इसी संबंध में नॉर्दर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन, फिरोजपुर मंडल द्वारा 27 सितंबर को डीआरएम ऑफिस, फिरोजपुर के सामने पुरानी पेंशन बहाली के लिए हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें आरसीएफ से सैकड़ो कर्मचारी शामिल होंगे।  

फ्रंट अगेंस्ट NPS इन रेलवे, RCF कपूरथला के सचिव अरविंद कुमार शाह ने पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली पर बात करते हुए कहा की पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष पुरजोर तरीके से पूरे देश में चल रहा है। इसे और आगे बढ़ते हुए हम 26 सितंबर को जिला मुख्यालय कपूरथला पर आक्रोश मार्च कर भारत सरकार के नाम मांग पत्र भेजने का कार्य करेंगे। जिसमें आरसीएफ के हजारों कर्मचारी शामिल होकर पूरे देश को एक ऐतिहासिक संदेश देंगे।

RCFEU के संयुक्त सचिव मनजीत सिंह बाजवा ने कहा कि RCF प्रशासन द्वारा कर्मचारियों से काम करवाने के मामले में भी जोर जबरदस्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि RCF के बहादुर कर्मचारी हमेशा प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए उत्पादन टारगेट को प्राप्त करने के लिए दिन रात काम करते हैं लेकिन रेलवे बोर्ड द्वारा दिए उत्पादन लक्ष्य के अनुसार सामान उपलब्ध कराने के मामले में प्रशासन पूर्ण रूप में असफल रहा है उन्होंने कहा कि आज की तारीख में 55 AC कोच बनकर यार्ड में खड़े हैं लेकिन उन्हें रेलवे बोर्ड किसी भी लेवल पर लेकर जाने को तैयार नहीं है, वह जंग से खराब हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को दो टूक कहते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने अपनी नीतियों में जल्द सुधार नहीं किया तो संगठन कर्मचारियों को साथ लेकर संघर्ष के रास्ता अख्तियार करेगा जिसकी पूर्ण रूप में जिम्मेवारी RCF प्रशासन की होगी।

मंच संचालन की भूमिका जसपाल सिंह शेखों उपाध्यक्ष RCFEU ने निभाई। आज की मीटिंग तथा मशाल मार्च में हजारों RCF कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग दिया इसके साथ ही IRTSA की टीम सहित, RCFEU के कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन लाल, बचीतर सिंह, त्रिलोचन सिंह, जगदीप सिंह, अश्वनी कुमार, हरप्रीत सिंह, अवतार सिंह, नवदीप कुमार, करण कुमार, बलराम, चंद्रभान, सुखविंदर सिंह, रामदास, विकास मनी, साकेत कुमार यादव, इत्यादि पदाधिकारी शामिल हुए।  

No comments