ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली के CM केजरीवाल की जमानत पर नेताओ में ख़ुशी की लहर ...

- केजरीवाल ने हमेशा जनहित के कार्यों को दिया बढ़ावा  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले से सुप्रीम कोर्ट से आज जमानत मिल गई है। अदालत के इस फैसले के बाद AAP नेताओ में ख़ुशी की लहर है। इसी क्रम में AAP नेता परविंदर ढोट स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी, कंवर इकबाल, कर्मबीर सिंह चंदी, जगजीत बिट्टू ने भी खुशी जताई है।    

सभी नेताओ ने कहा कि एक बार फिर से साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल जैसा सच्चा, ईमानदार, देशभक्त कर्मठ नेता इस देश में नहीं है। केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए भाजपा ने हजारों कुचक्र और साजिशें रचीं. एक कट्टर ईमानदार, जनता के लिए काम करने वाले और जनता के दर्द को समझने वाले आदमी को जेल में डाल दिया गया।  

उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय कनवीनर केजरीवाल ने हमेशा जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाया है। जिस कारण उन्हे यह साजिश का सामान करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल दौर में पार्टी का हर वालंटियर उनके साथ खड़ा है। इस के साथ साथ जिस तरह से पंजाब के CM भगवंत मान ने इस मुश्किल दौर में पार्टी को मजबूती दी और लोगो को पार्टी के साथ जोड़ा वह भी काफी सराहनीय है।  

परविंदर ढोट ने कहा कि अब भाजपा सरकार जिस के इशारे पर यह सब प्रपंच रचा गया अब उसको मुंह की खानी पड़ेगी और अब केजरीवाल के नेतृत्व में आने वाले चुनाव में आप बढ़िया प्रदर्शन करेगी और देश को तरक्की के रास्ते पर चलेगा। इस मौके पर ओम प्रकाश, गुरनाम सिंह, प्रेम शर्मा, शेखर कुमार, जगदेव थापर, कुलबीर सिंह, परमिंदर सिंह  व अन्य मौजूद थे।  


No comments