ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में ATM से रुपए निकलवाने आए युवक की बाईक चोरी, चोर CCTV में कैद ....

- चोर पहले से ही ATM के नजदीक थे खड़े, घटना को अंजाम देने से पहले मुँह कपडे से बांधे  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला में जालंधर रोड पर कैपिटल बैंक के ATM से रूपये निकलवाने आए एक युवक की कुछ ही देर में बाइक चोरी होने की घटना घटी है। हालाँकि चोर CCTV में भी कैद हो गए है। पीड़ित युवक दवारा थाना सिटी -2 अर्बन एस्टेट में शिकायत देने के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जाँच शुरू कर दी है।  

बताया जा रहा है कि चोर पहले से ही घटना स्थल के नजदीक खड़े थे। जैसे ही पीड़ित युवक अपनी बाइक बाहर खड़ी कर ATM के अंदर गया तो दो युवकों ने कुछ ही देर में बाइक चोरी कर फरार हो गए। चोरी की यह घटना बैंक के लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई है। 

पीड़ित कमल पुत्र दिलीप कुमार वासी मोहल्ला शहरियां ने बताया कि वह कल अपनी बाइक (PB-09-AJ-7776) पर जालंधर रोड पर स्थित कैपिटल बैंक के ATM से पैसे निकलवाने गया था। जल्दबाजी में उसने ATM के बाहर बाइक खड़ी की और चाबी निकालना भूल गया।  

एटीएम में भीड़ नहीं थी। एक मिनट में वह रुपए निकाल कर बाहर आया तो देखा उसकी बाइक गायब हो चुकी थी। जब बैंक के CCTV की जाँच की गई तो देखा दो युवक जो पहले से ही एटीएम के नजदीक खड़े थे, ने उसकी बाइक चोरी की और फरार हो गए। CCTV के आधार पर चोरो ने घटना को अंजाम देने से पहले अपने मुँह कपडे से भी बांध लिए ताकि उनकी पहचान न हो सके। और उसकी बाइक पर रखा हेलमेट चोरों ने दूसरी बाइक पर रख दिया। 

वहीँ थाना सिटी -2 अर्बन एस्टेट के SHO मनजीत सिंह ने बताया कि CCTV के आधार पर चोरो की पहचान की जा रही है।   

No comments