कपूरथला में जानलेवा हमला करने वाले सांडू सहित 6 नामजद, दो गिरफ़्तार ...
- काबू किये आरोपिओ को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का मिला पुलिस रिमांड
बरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा के गांव खलवाड़ा में एक व्यक्ति पर क़ातिलाना हमला करने के आरोप में थाना सदर पुलिस ने 6 आरोपिओ के ख़िलाफ़ इरादा क़त्ल का केस दर्ज किया है। इसकी पुष्टि करते हुए SHO अमनदीप नाहर ने बताया कि दो आरोपिओ को काबू कर लिया है। और माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है।
जानकारी अनुसार कुलदीप सिंह पुत्र बख्तावर सिंह वासी गांव खलवाड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बड़े भाई का लड़का जसवीर सिंह खेतों में गया हुआ था और मोटर के पास खड़ा था। वह भी खेतों में गया हुआ था। तभी एक स्कूटी पर आकाशदीप सिंह पुत्र अशोक सिंह वासी गांव बलालों व दिनेश कुमार पुत्र बिशन लाल वासी गांव ढक पंडोरी सड़क पर से निकले और उन्होंने एक कार सवार युवकों को बताया कि जसबीर सिंह यहीं खड़ा है। कुलदीप सिंह के अनुसार तुरंत वह कार सवार युवक जसवीर के पास आए और तेज़धार हथियारों से उसके ऊपर क़ातिलाना हमला कर दिया।
ASI जसविंदर पाल ने बताया कि जसबीर सिंह पर हमला करने के मामले में उसके सांडू हरदीप ऊर्फ दीप पुत्र छिंदा वासी गाँव तलवंडी फतू जिला शहीद भगत सिंह नगर सहित आकाशदीप सिंह, दिनेश कुमार व 3 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ इरादा क़त्ल की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर आकाशदीप व दिनेश को गिरफ़्तार कर लिया है। जबकि बाक़ी आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।

.jpeg)













No comments