संत सीचेवाल के प्रयासों से दुबई में पिछले 2 साल से फंसा पंजाबी युवक वतन लौटा ....
- पीड़ित युवक को 15 दिन जेल में भी रहना पड़ा, वतन वापसी के बाद परिवार सहित सीचेवाल का आभार व्यक्त किया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
दुबई में पिछले 2 साल से फंसा पंजाबी युवक सांसद संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयास से वतन लौट आया है। इस दौरान युवक को काफी यातनाये भी झेलनी पड़ी है। वतन वापसी के बाद परिवार ने बाबा सीचेवाल का आभार व्यक्त किया है।
दुबई में फंसे अमरजीत गिल पुत्र बीरबल वासी गांव खीवा जालंधर के पिता बीरबल ने संत सीचेवाल का आभार वयक्त करने के दौरान बताया कि लगभग 6 वर्ष पहले उसका बेटा दुबई में काम करने के लिए गया था लेकिन पिछले दो वर्षों से वहां फंसा हुआ था। दुबई में उसके बेटे के फोन का इस्तेमाल कर उसके एक दोस्त ने वहां के पुलिस अधिकारियों से गाली गलौज किया और दूरव्यवहार भी किया। जिसके बाद दुबई में उसके बेटे के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया। और उसे 15 दिन जेल में भी रहना पड़ा।
परिवार ने यह भी बताया कि अमरजीत ने भारत वापिस आने के लिए दुबई दूतावास से सम्पर्क किया तो वह उसे मंजूरी दे देती थी। और परिवार ने उसकी टिकट भी बुक करवा दी। लेकिन उसके खिलाफ दर्ज मामले के चलते उसे इमिग्रेशन से क्लियरेंस नहीं मिलती थी। वहीँ अमरजीत जिस कंपनी में काम करता था वह कंपनी उसको खाने के वक्त रोटी भी नहीं देती थी।
पीड़ित युवक के पिता बीरबल ने बताया कि कई बार टिकट लिया गया लेकिन क्लियरेंस न मिलने के चलते टिकट के पैसे खराब हो गए। इसी क्रम में उसे 3 बार एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया। इसी दौरान परिवार ने कपूरथला के एक व्यक्ति से संपर्क किया। जिसने उनसे लाखों रुपये वसूले लेकिन उनके बेटे अमरजीत को वापिस नहीं लाया गया।
परिवार ने थक हार कर 31 अगस्त 2024 को संत सीचेवाल से संपर्क किया और उन्होंने विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास के सहयोग से 3 सितंबर 2024 को अमरजीत गिल की सकुशल वापसी हो गई। इस मौके पर पीड़ित युवक के परिवार ने सांसद संत सीचेवाल का आभार व्यक्त किया। और प्रदेश के युवाओं को विदेश जाने की बजाये भारत में ही रहकर अपना काम करने का संदेश दिया।















No comments