ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने मेडिकल स्टोर में लूट करने वाले 2 लुटेरों को किया काबू ...

- एक आरोपी पर पहले भी 4 मामले दर्ज  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा पुलिस ने 3 दिन पहले सेठी मेडिकल स्टोर में हुई लूट की घटना को सुलझाते हुए 2 लुटेरों को काबू किया है। इसकी पुष्टि एसपी रुपिंदर कौर भट्‌टी ने करते हुए बताया कि पकड़े गए एक आरोपी पर पहले भी 4 मामले दर्ज है।  

एसपी रुपिंदर कौर भट्‌टी ने बताया कि 14 सितंबर पुलिस को सूचना मिली थी कि सेठी मेडिकल स्टोर हरगोबिंद नगर से दो अज्ञात लुटेरे गल्ले से पैसे चोरी कर फरार हो गए है। जिनके खिलाफ पुलिस ने BNS की धारा 303(2) के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी।   

इस दौरान थाना सिटी फगवाड़ा एसएचओ जतिंदर कुमार ने पुलिस टीम के साथ बसरा पैलेस बंगा रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी दौरान पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान मुन्ना कुमार उर्फ रावण पुत्र छोटू कुमार निवासी जगत राम सुंड कालोनी फगवाड़ा व अमित कुमार उर्फ अंबा पुत्र बिट्‌टू निवासी पलाही गेट फगवाड़ा के रुप में हुई है।  

वहीँ दोनों लुटेरों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जायगा ताकि उनसे पूछताछ कर और भी खुलासें हो सके। एसपी रुपिंदर कौर भट्‌टी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मुन्ना कुमार उर्फ रावन के खिलाफ पहले भी 4 मुकद्दमें थाना सिटी फगवाड़ा में दर्ज है। 

No comments