कपूरथला में RCF कर्मचारी से लाखों की ऑनलाइन ठगी, 2 पर FIR दर्ज ....
- फ्लिपकार्ट का अधिकारी बनकर लिंक भेजा, कुछ ही देर में बैंक खाते से एक लाख 9 हज़ार हुए ट्रांसफर
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री के एक कर्मचारी से फ्लिपकार्ट का अधिकारी बताकर फ़ोन-पे से लाखों रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है। जिसमे पीड़ित की शिकायत के बाद 5 महीने तक जांच के उपरांत असम और वेस्ट बंगाल के रहने वाले दो आरोपियों पर आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि सदर थाना SHO सोनम दीप कौर ने करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को जल्द काबू कर दिया जाएगा।
जानकारी अनुसार रेल कोच फैक्ट्री के क्वार्टर नं. 612 -B वासी गुरजिंदर सिंह पुत्र लाल सिंह मूल वासी फाजिल्का ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 फरवरी 2024 को उसके मोबाइल नंबर पर 7738004987 से एक कॉल आई। जिसमे कॉल करने वाले ने अपने आप को फ्लिपकार्ट का अधिकारी बता कर कहां कि उनका कोई पार्सल पेंडिंग है। जिसके लिए उसने मुझे उक्त मोबाइल से एक लिंक भेजा है। जिससे सारी जानकारी भरने के बाद उसके SBI बैंक के खाते से 10000 तथा पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 99000 रुपए कट गए। शिकायतकर्ता ने एसएसपी कपूरथला से शिकायत देखकर 1 लाख 9 हज़ार की ठगी होने की शिकायत ईमेल द्वारा भेजकर इंसाफ की गुहार लगाई थी।
साइबर सेल और टेक्निकल टीम ने शिकायतकर्ता गुरजिंदर सिंह के बयान के आधार पर बैंक खातों की गंभीरता से जांच की। जिसमें मालूम हुआ कि उक्त लाखो रुपए 7908723386 और 9678044743 पर ट्रांसफर हुए है। जाँच में यह नंबर नूर हुसैन पुत्र अबुल हुसैन वासी पहाड़गंज वेस्ट बंगाल और रफ़ीक़ उल इस्लाम पुत्रजॉयनल आब्दीन वासी बाघनगर बरपेटा असाम के खातों से लिंक है। इसके बैंक अधिकारिओ से सम्पर्क करने पर मालूम हुआ कि इसके खातों में एक लाख 9 हज़ार 999 रुपए ट्रांसफर हुए है।
साइबर सेल की रिपोर्ट और पुलसि उच्च अधिआरिओ के आदेश के बाद थाना सदर में दोनों आरोपिओ नूर हुसैन और रफ़ीक़ उल इस्लाम के खिलाफ धारा 419, 420, 66 IT एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। सदर थाना SHO सोनम दीप कौर ने बताया कि दोनों आरोपियों को काबू करने के लिए जल्द पुलिस टीम असम और वेस्ट बंगाल में छापेमारी करेगी।
No comments