कपूरथला में सड़क किनारे मिले नवजन्मे बच्चे के मामले में बड़ा खुलासा --- ??
- जीजा ने साली से किए दुष्कर्म के बाद पैदा हुआ बच्चा, माँ ने बदनामी के डर से फेंका, जीजा पर FIR दर्ज
- जांच के बाद माँ को भी किया जाएगा नामजद -- DSP
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न भुलत्थ में भगवानपुर रोड पर सड़क किनारे झाड़िओ में मिले नवजात शिशु मिलने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालाँकि यह कारवाही एक महिला के बयान पर की गई है। और उसी महिला ने ही अपने जीजा दवारा रेप करने की बात कहते हुए अपने नवजन्मे बच्चे को सड़क किनारे फेकने की बात भी कही थी।
इसकी पुष्टि DSP भुलत्थ सुरिंदर पाल ने करते हुए बताया कि नवजन्मे बच्चे को सुरक्षित देखरेख के लिए शिशु ग्रह में भेज दिया है। और महिला से रेप करने वाले आरोपी जीजा को हिरासत में ले लिए है। वहीँ मामले की जाँच गंभीरता से जाँच की जा रही है।
बता दे की भुलत्थ में भगवानपुर रोड पर सड़क किनारे कल झाड़ियां में एक नवजात बच्चे के मिलने के बाद पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित कब्जे में लेकर उसकी देखने के लिए उसे जालंधर के शिशु किला में भेज दिया है लेकिन उक्त मामले में गंभीरता से जांच करने के बाद मालूम हुआ कि उक्त बच्चों को उसकी मां ने ही सड़क किनारे फेंका था।
जानकारी अनुसार उक्त मामले में एक महिला काजल ( काल्पनिक नाम ) वासी मोहल्ला सलामतपुर भुलत्थ ने सामने आकर बताया कि उसके दो भाई और एक बहन है और उसकी बहन की शादी महेंद्र वासी गाँव सिधवा कपूरथला से हुई है। और वह पिछले 2/3 साल से अपने माता पिता के साथ किराये पर रह रही है।
पिछले वर्ष वह अपनी मां के साथ अपनी बहन से मिलने गांव सिधवा गई थी और रात को जब मैं, मेरी बहन, मेरी मां और जीजा महेंद्र एक ही कमरे में सोए थे और रात को उसका जीजा महेंद्र उसके बिस्तर पर आ गया और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा जब मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने मुझे धमकाना शुरू कर दिया और मेरे मुँह पर हाथ रख बोलने नहीं दिया और उसने मेरे साथ बलात्कार किया।
इस संबंध में उसने मुझसे कहा कि अगर किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा और मैं तुम्हें बदनाम कर दूँगा। इसलिए मैं इस बारे में किसी को बताने से डरती थी। फिर बहुत दिनों के बाद मेरा जीजा हमारे घर आया और उस समय वह घर में अकेली थी तो मेरे जीजा ने फिर से मेरे साथ बलात्कार किया। जिसके बाफ मैं गर्भवती हो गई।
इस संबंध में मैंने अपने माता-पिता से बात की, लेकिन मेरे परिवार ने डर के कारण किसी से भी बात नहीं की और कल 6 जुलाई को लगभग 12 बजे मेरे घर एक बच्चा (लड़का) पैदा हुआ और मैंने और मेरे परिवार के सदस्यों ने डर के कारण बच्चे को भगवानपुर के एक खाली प्लाट में दीवार के अंदर फेंक दिया।
अब मुझे पता चला कि बच्चे को किसी व्यक्ति ने सिविल अस्पताल भुलत्थ में दाखिल करवाया है जो अभी तक जीवित है। उसने कहा कि मेरे जीजा महेंद्र पुत्र राम वासी सिधवा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। और यह बच्चा भी उसी का है। मेरे जीजा महेंद्र ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
नवजन्मे बच्चे की माँ काजल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त आरोपी महेंद्र पर BNS की धारा 64, 351, (2), (3) के तहत मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। DSP भुलत्थ सुरिंदर पाल ने आरोपी की गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि नवजन्मे बच्चे को सुरक्षित देखरेख के लिए शिशु ग्रह में भेज दिया है। और मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है। और महिला दवारा बच्चे को फेकने के मामल में जाँच के उपरांत उसको भी नामजद किया जायगा।
No comments