ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 'सरकार आपके द्वार' के तहत लगेंगे विशेष कैंप -- DC

- DC ने कहा -- 9 जुलाई को कपूरथला, 10 को भुलत्थ, 16 को फगवाड़ा और 17 जुलाई को सुल्तानपुर लोधी में लगेगा कैंप  

- 12 बजे से 3 बजे तक लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ मौके पर ही मिलेंगी नागरिक सेवाएं  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा गांवों के क्लस्टर बनाकर एक गांव में लोगों की समस्याओं को सुनने और नागरिक सेवाएं प्रदान करने के निर्देशों के तहत, जिला प्रशासन द्वारा 'सरकार आपके द्वार' प्रोग्राम के तहत सब डिविज़न में विशेष कैंप लगा रहा है।  

DC मित कुमार पांचाल ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इन कैंप के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को कपूरथला सब डिविज़न के गांव भंडाल बेट के सरकारी हाई स्कूल में 'सरकार आपके द्वार' कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सब डिविज़न भुलत्थ  के बस्सी गांव के गुरुद्वारा करतारसर साहिब के हॉल में 10 जुलाई को और सब डिविज़न फगवाड़ा के गाँव रावलपिंडी की दाना मंडी में 16 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 17 जुलाई को सब डिविजन सुल्तानपुर लोधी के गांव टिब्बा की दाना मंडी में कैंप लगाया जाएगा। 

DC ने लोगों को कैंप में पूर्ण रूप से भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्रों के लोगों को अपने मुद्दों को कैंप में उपस्थित संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाना चाहिए ताकि इन मुद्दों का जल्द से जल्द उचित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन कैंपों में ग्रामीण विकास एवं पंचायत, जल सप्लाई, पावरकॉम, सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास, श्रम, कल्याण, खाद्य और सिविल सप्लाई, पंजाब पुलिस, राजस्व, कृषि आदि के अधिकारियों के अलावा संबंधित एस.डी.एमस भी उपस्थित रहेंगे। 

No comments