ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला से एक नवयुवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता ...

- घर से सुबह एक्टिवा पर माथा टेकने गया था मंदिर, सिटी थाना पुलिस तलाश में जुटी   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला से 20 वर्षीय एक नवयुवक के संदिघ्ध परिस्थितियों में लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक सुबह शेखूपुर में माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेकने गया था। लेकिन वापस नहीं आया। परिवार ने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। परिवार ने सिटी थाना -2 अर्बन एस्टेट पुलिस को शिकायत करने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि सिटी थाना -2 एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि युवक के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।  

जानकारी अनुसार सुल्तानपुर रोड पर स्थित एक शैलर में मुंशी का काम करने वाले शिव हरी राणा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा 20 वर्षीय करुणा राणा उर्फ़ साहिल सुबह 8 बजे शेखूपुर में माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेकने के लिए अपनी एक्टिवा ( PB-09-8292 ) पर गया था। दोपहर तक वापिस नहीं आया है। इस दौरान 10 बजे तक उसका मोबाइल फोन ऑन था और उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे ने काले रंग की पेंट तथा काली और लाल रंग की चेक शर्ट पहनी हुई है। 

वही सिटी थाना -2 अर्बन एस्टेट के SHO मनजीत सिंह ने बताया कि लापता हुए युवक करुणा राणा के मोबाइल लोकेशन के आधार पर मालूम हुआ कि वह जालंधर के किसी पेट्रोल पंप के नजदीक है। जहां पहुंचने पर पता लगा कि वहां उसने कुछ देर खड़े होकर पानी पिया और मुंह धोकर उसके बाद चला गया। उसके बाद मोबाइल फिर से ऑफ हो गया। जालंधर के पेट्रोल पम्प के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरो की भी जांच की जा रही है। SHO ने दावा किया कि जल्द ही युवक को तलाश कर दिया जाएगा। 

No comments