कपूरथला से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता नवयुवक मिला, पढ़े कहाँ से ... ?
- शुक्रवार को एक्टिवा पर माथा टेकने गया था मंदिर, कल जालंधर से मिली थी एक्टिवा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला से शुक्रवार को 20 वर्षीय एक नवयुवक के संदिघ्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले में सार्थक खबर है। दो दिन से उसकी तलाश में जुटे परिजनों को आज रहत मिली है, जब जालंधर के बस स्टेण्ड के नजदीक से करण राणा उर्फ़ साहिल मिल गया है। इसकी पुष्टि उसके परिवारिक सदस्यों ने की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले कल उसकी एक्टिवा फूटबाल चौंक पर खड़ी मिल गई थी। वहीँ परिजनों ने पुलिस की गतिविधि पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है। कियोंकि युवक के मिलने के बाद भी जाँच अधिकारी को पता नहीं था कि युवक मिल गया है।
सिटी थाना -2 अर्बन एस्टेट पुलिस के जाँच अधिकारी ASI जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम अभी भी युवक की तलाश में जुटी हुई है।
बता दे कि सुल्तानपुर रोड पर स्थित एक शैलर में मुंशी का काम करने वाले शिव हरी राणा ने 5 जुलाई शुक्रवार को पुलिस को बताया था कि उनका बेटा 20 वर्षीय करण राणा उर्फ़ साहिल सुबह 8 बजे शेखूपुर में माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेकने के लिए अपनी एक्टिवा ( PB-09-8292 ) पर गया था। और दोपहर तक वापिस नहीं आया। इस दौरान 10 बजे तक उसका मोबाइल फोन ऑन था और उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे ने काले रंग की पेंट तथा काली और लाल रंग की चेक शर्ट पहनी हुई है।
वही सिटी थाना -2 अर्बन एस्टेट के SHO मनजीत सिंह ने बताया कि लापता हुए युवक करण राणा के मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश किये जाने की बात कही थी।
करण के परिजनों ने बताया कि वह तथा उनके परिचित लोग शुक्रवार से ही करण की तलाश में जुटे हुए थे। जिनको कल उसकी एक्टिवा फूटबाल चौंक पर खड़ी मिल गई थी। जिसके बाद उन्हें उम्मीद जगी थी और उन्होंने उसकी तलाश जारी रखते हुए आज जालंधर बस स्टेण्ड के नजदीक से करण को तलाश लिया है। उन्होने यह भी बताया कि करण कुछ निजी मामले को लेकर परेशान था और इसी के चलते वह घर चला गया था।
No comments