ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में सुबह सवेरे रेल हादसा --- दो मालगाड़ी टकराई, इंजन पलटा, पैसेंजर गाड़ी आई चपेट में ...

- दो लोको पायलट घायल, पटियाला के अस्पताल में चल रहा उपचार, अधिकारी पहुंचे मोके पर  

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब    

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब क्षेत्र में आज सुबह सवेरे दो मालगाड़िओ के टकराने की खबर है। इनमें से एक गाड़ी का इंजन पलट गया और साथ वाले ट्रैक पर जा रही पैसेंजर ट्रेन भी चपेट में आ गई। इस हादसे में मालगाड़ी के दो लोको पायलट घायल बताये जा रहे है, जिन्हे उपचार के लिए पटियाला के राजेंद्र दास साल में भर्ती करवाया गया है। वहीँ घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुँच गए है।  

जानकारी अनुसार न्यू सरहिंद स्टेशन पर कोयले से भरी एक मालगाड़ी खड़ी थी। जिसको रोपड़ भेजना था, इसी ट्रेक पर पीछे से आई एक मालगाड़ी टकरा गई। और इंजन पलट गया। तभी साथ वाले ट्रेक पर कोलकाता से जम्मू तवी जा रही स्पेशल समर ट्रेन (04681) पैसेंजर गाड़ी भी चपेट में आ गई। हालाँकि पैसेंजर ट्रैन की रफ़्तार कम थी। 

पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने फौरन गाड़ी रोक ली और बड़ा हादसा टल गया। उक्त गाड़ी को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। इस हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेन को दूसरा इंजन लगाकर राजपुरा भेज दिया गया है। साथ ही ट्रैक सुधारने का काम शुरू किया गया है।  

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी की बोगियां भी एक दूसरे पर चढ़ गईं। हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इंजन से शीशे तोड़ अंदर फंसे लोको पायलट बहार निकाले। और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।  

फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में तैनात डॉ. इरविन प्रीत कौर के अनुसार इस रेल हादसे में दो लोको पायलट उपचार के लिए लाए गए। जिनकी पहचान विकास कुमार और हिमांशु कुमार वासी सहारनपुर के तौर पर हुई है। विकास को हेड इंजरी है और हिमांशु के पीठ में चोट आई है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। दूसरी तरफ हादसे की जाँच की जा रही है। फ़िलहाल अंबाला से लुधियाना अप लाइन ठप हो गई है। यहां से गुजरने वाली हर गाड़ी को डायवर्ट कर दिया गया है। अंबाला डिवीजन के DRM समेत रेलवे, GRP और RPF के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

No comments