ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में मां भद्रकाली का 77वां वार्षिक भव्य मेला, दर्शनों को उमड़े भक्त ...

माँ भद्रकाली मंदिर में कतार में लगे हज़ारो भक्त, माँ के जयकारो से गूंजा माहौल      

- जिला प्रशासन व प्रबंधक कमेटी ने किये बेहतर प्रबंध, आपराधिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में कर्मी तैनात, CCTV केमेरे भी रखेंगे नजर   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला, पंजाब   

उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और इतिहासिक माता श्री भद्रकाली मंदिर में 77 वां वार्षिक मेला आज श्रद्धा और उत्साह से जारी है। इस मेले में महामाई के दर्शनों के लिए हज़ारो भक्त कतार में लगे जहाँ अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं वहीँ माँ के जयकारे लगते हुए पुरे माहौल को भक्तिमय किये हुए है। मंदिर परिसर में आज सुबह हवन यज्ञ भी करवाया गया। जिसमे प्रबंधक कमेटी सदस्यों सहित विधायक राणा गुरजीत सिंह और से.कड़ो भक्तो ने उपस्थित होकर हवन यज्ञ में आहुतिया अर्पित की है।    

माता भद्रकाली मंदिर कमेटी के प्रधान पुरुषोत्तम पासी, चेयरमैन राधे श्याम शर्मा, उपचेयरमैन भूपिंदर आनंद ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग की हिदायतों को देखते हुए और मंदिर परिसर में भक्तो की भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रबंधक कमेटी दवारा भक्तों की सहूलियत के लिए घर बैठे ऑनलाइन दर्शन करवाने की सुविधा PPC LIVE पर भी उपलब्ध करवाई गई है।  

वहीँ उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव आयोग की हिदायतों के चलते ही 27 मई को माता भद्रकाली जी के ज्योति स्वरूप सहित आस्था पूर्वक विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई थी। जिसमें हज़ारो भक्तो ने माता भद्रकाली के ज्योति स्वरूप के दर्शन किये और पुष्प वर्षा कर महामाई का अभिवादन किया था। हालाँकि 25 मई को महामाई के झंडे की रस्म के साथ ही मेले का शुभारम्भ हो गया था। तभी से परिसर में विभिन्न धार्मिक आयोजनों का क्रम जारी है। और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले हज़ारो माँ के भक्त पिंडी स्वरूप के आगे नतमस्तक होने के लिए पहुँच रहे है।   

बताने योग्य है कि कपूरथला के गांव शेखुपुर में माता भद्रकाली जी का मंदिर लगभग 206 साल पुराना है और वर्ष 1947 में भारत पाकिस्तान विभाजन के समय से यहां माता भद्रकाली के दरबार से मेला लगता आ रहा है। जिसमें हर वर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचकर अपनी श्रद्धा से माथा टेकते हैं।  

वहीं दूसरी तरफ मेले में आने वाले हजारों भक्तों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध भी किए हुए हैं। जगह-जगह पर CCTV कैमरे स्थापित कर सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारी भी तैनात किए हैं। ताकि मेले की भीड़ में अपराधिक तत्वों पर भी निगाह रखी जा सके।  

No comments