SGPC वोट की प्रक्रिया के लिए DC कपूरथला के निर्देश --- विशेष कैंप लगा योग्य वोटरों के वोट बनाए जाए
- केशधारी सिख वोटरों के लिए संबंधित अधिकारियों के पास फॉर्म नंबर 1 उपलब्ध
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला जिले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनावों के लिए वोटर सूचियों की तैयारी और वोट बनवाने की पूरी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश DC अमित कुमार पांचाल ने दिए है। और कहा कि वोट बनवाने के लिए निर्धारित शर्तो के अनुसार केसधारी सिख वोटरों के वोट बनाई जाए।
प्रबंधकी कंपलैक्स में SDM चुनाव तहसीलदारों और संबंधित अधिकारियों के साथ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के लिए वोट बनवाने की प्रक्रिया की समीक्षा करते DC अमित कुमार पांचाल ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से योग्य केशधारी सिख वोटरों के वोट बनाए जाए। उन्होंने कहा कि वोट बनवाने के लिए क्षेत्रों में विशेष कैंप आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाये ताकि कोई भी योग्य वोटर वोट बनवाने से वंचित न रहे।
DC ने सभी SDM को निर्देश दिये कि वह अपने क्षेत्रों मे BLO एवं पटवारियों से वोट बनवाने की प्रक्रिया की नियमित रिपोर्ट लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान चुनाव तहसीलदार ने बताया कि 31 जनवरी तक करीब 24 हजार के क़रीब वोट बनाई जा चुकी हैं। DC अमित कुमार पांचाल ने कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों एवं अन्य संबंधित पक्षों के सहयोग से वोट बनवाने की जानकारी जमीनी स्तर तक पहुंचा कर केशाधारी सिखों का फॉर्म नंबर 1 भरवाकर वोट बनवाई जाए।
DC ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के वोट बनवाने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 तय की गई है, जिसके अनुसार योग्य उम्मीदवारों के वोट जल्द से जल्द बनवाये जाएं। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी (रिवाइजिंग अथॉरिटी) अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाकर वोट बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वोट बनवाने के लिए फॉर्म बंडलों में नहीं लिए जाऐंगे और वोटर को अपना फॉर्म स्वयं संबंधित अधिकारियों के पास जमा कराना होगा। निर्देशों के अनुसार प्रत्येक प्राप्त फॉर्म नंबर:1 को तारीख के साथ रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा और पतित एवं सहिजधारी सिख वोटर बनने के हक़दार नहीं होंगे।
No comments