कपूरथला में US सिटिजन महिला की मौत का मामला --- आरोपी सास ससुर का 3 दिन का रिमांड बढ़ा ...
- US सिटीजन महिला का शव मां को सोपा, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला के सुलतानपुर लोधी में US सिटिजन महिला की हत्या के मामले में आरोपी सास - ससुर का 3 दिन का पुलिस रिमांड और बढ़ गया है। इसकी पुष्टि करते हुए DSP सुलतानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपिओ से पूछताछ में हत्या में उपयोग किया सामान तथा किसी और की शमूलियत होने के संबंध में पूछताछ की जाएगी। जबकि महिला का मोबाइल और पासपोर्ट पहले ही रिकवर किया जा चूका है।
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह भी बताया कि US सिटीजन मृतक महिला राजदीप कौर का शव महिला की माँ निर्मल कौर को सौंप दिया गया है। जिसका शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दे कि बीते दिनों US सिटीजन मृतक महिला राजदीप कौर की संदिघ्ध परिस्तिथिओ में मौत के बाद उसकी मां निर्मल कौर पत्नी जरनैल सिंह की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पति सहित सास - ससुर पर हत्या का मामला दर्ज किया था। और आरोपी सास दलजीत कौर और ससुर जगदेव सिंह को गिरफ्तार किया था। जिनको अदालत में पेश करने के बाद 2 दिन का रिमांड मिला था। दोनों आरोपिओ को आज फिर माननीय अदालत में पेश करने के बाद 3 दिन का पुलिस रिमांड और बढ़ा दिया गया है।
यह भी बताने योग्य है कि मृतक राजदीप कौर की माँ निर्मल कौर ने शिकायत में बताया था कि 19 जनवरी को उसके दामाद मनजिंदर सिंह का उसे फोन आया कि राजदीप कौर बातचीत नहीं कर रही है। इसलिए उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए हैं। निर्मल कौर ने बताया था कि उसकी बेटी राजदीप कौर 12 जनवरी को ससुराल परिवार में एक विवाह समारोह में शरीक होने के लिए अपने 5 साल के बच्चे अरमान सिंह के साथ भारत आई थी। उसने आरोप लगाया कि ससुराल परिवार ने मिलीभगत से उसे अमेरिका से भारत बुलाया था। जबकि ससुराल परिवार में कोई विवाह कार्यक्रम नहीं था।
शिकायतकर्ता निर्मल कौर ने यह भी बताया कि उसका दामाद उसकी बेटी को दबाव बनाकर प्रॉपर्टी अपने नाम करवाने के लिए भी कहता था ताकि वह वहां पर ग्रीन कार्ड होल्डर बन सके। फिलहाल वह विदेश में अवैध तौर पर रह रहा है।
DSP सुलतानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने बताया कि आरोपी सास ससुर का 2 दिन का रिमांड खत्म होने पर आज आरोपियों को फिर अदालत में पेश किया गया। जहां से 3 दिन का पुलिस रिमांड और मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक महिला का पासपोर्ट तथा मोबाइल पहले ही आरोपियों से बरामद किया जा चुका है। अब रिमांड दौरान आरोपियों से हत्या में उपयोग किया गया सामान तथा किसी अन्य की इस मामले में शमूलियत होने के बारे में पूछताछ की जाएगी।
No comments