SGPC ने CM मान से मांगा इस्तीफा --- सुलतानपुर लोधी गुरुद्वारा में फायरिंग मामले में बैठक.....
- SGPC की बैठक में 4 मते हुए पास
खबरनामा इंडिया संदीप। कपूरथला, अमृतसर
कपूरथला के सुलतानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री बुंगा साहिब में फायरिंग मामले को लेकर SGPC ने एक बैठक कर CM भगवंत मन से इस्तीफा की मांग की है। आज SGPC की तरफ से बुलाई गई विशेष बैठक में 4 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। जिसमे CM मान के खिलाफ FIR दर्ज करने का भी प्रस्ताव पास किया गया है।
SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी की तरफ से बुलाई गई बैठक में सदस्यों ने भाग लेकर बैठक में कुल 4 मते पास किए। जिनमें मुखतय CM भगवंत मान पर गुरुद्वारा में हुई फायरिंग के आरोप लगाते हुए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही गई। प्रधान धामी ने यह भी कहा कि भगवंत मान पंजाब के होम मिनिस्टर है और उनकी आज्ञा के बिना ऐसा होना संभव नहीं है। वहीं दूसरी तरफ प्रस्ताव में SGPC ने इस पूरे मामले में शामिल अधिकारियों व CM मान के खिलाफ 295- A के तहत FIR दर्ज करवाने की मांग रखी है।
हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि SGPC ने फैसला किया है कि अगर कोई कार्रवाई सरकार नहीं करेगी तो उन्हें अदालत का दरवाजा खट खटाना पड़ेगा। और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में सरकार के खिलाफ इस्तगासा दायर किया जाएगा।
No comments