ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला जिला बार के पूर्व सेकेट्री से ढाई माह पहले हुई लाखो की ठगी पर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही ..

- जल्द ही चीफ जस्टिड से मिलकर पुलिस के खिलाफ करवाई के लिए देंगे मांगपत्र -- पियूष    

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला जिला बार एसोसियशन के पूर्व सेकेट्री एडवोकेट अजय कुमार के साथ लगभग ढाई माह पहले हुई लाखो रुपए की साइबर ठगी के मामले में पुलिस का रवैया बेहद ढीला नजर आ रहा है। जिसको लेकर बार एसोसियशन के वकीलो दवारा खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। इसकी जानकारी जिला बार के उप प्रधान पियूष मंनचंदा ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में ढाई माह बीतने पर भी अभी तक कोई करवाई नहीं की है। इस मामले को लेकर बार एसोशिएशन जल्द ही चीफ जस्टिड से मिलकर कपूरथला पुलिस के खिलाफ करवाई करने हेतु एक मांग पत्र देगी।  

हालाँकि इस बारे साइबर सेल की इंचार्ज SI मनदीप कौर ने बताया कि FIR दर्ज करने का प्रोसेस जारी है। जल्द ही आरोपिओ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जायगा।  

बता दे कि पीड़ित जिला बार एसोसियशन के पूर्व सेकेट्री एडवोकेट अजय कुमार द्वारा SSP ऑफिस में 8/11/2023 कोदी शिकायत में बताया था कि उनका बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच माई हीरा गेट जालंधर में उनका खाता है। 8 नवंबर  की सुबह उनके मोबाइल पर सुबह 8:38 पर मैसेज आया कि उनके खाते से 99 हजार 999 रुपए डेबिट हो गए।  फिर एक मिनट बाद ही  इंडियन ओवरसीज बैंक रेलवे रोड कपूरथला से भी उनके मोबाइल पर 33 हजार रुपए डेबिट होने का मैसेज आया। फिर 8 बजकर 44 मिनट 749 रुपए का एक अन्य मैसेज आया। 

एडवोकेट अजय कुमार ने बताया कि SSP को शिकायत दिए ढाई महीने से अधिक का समय हो गया है लेकिन कोई भी सुनवाई नही हुई है। इस मामले पर जिला बार एसोशिएशन के उपप्रधान एडवोकेट पियूष मनचंदा ने कहा की अगर एक जिम्मेदार नागरिक के साथ पुलिस प्रसाशन का इस तरह का रवईया है तो आम जनता के साथ प्रसाशन का बर्ताव केसा होता होगा। 

पियूष मनचंदा ने कहा कि अगर पुलिस प्रसाशन ने जल्द इस मामले में करवाई करते हुए मामले को हल नहीं किया तो जल्द ही जिला बार एसोशिएशन के सदस्य चीफ जस्टिड से मिलेंगे। और पुलिस प्रसाशन के खिलाफ करवाई करने हेतु एक मांग पत्र भी देंगे। और इसकी शिकायत डीजीपी, सीएम पोर्टल और माननीय चीफ जस्टिस पंजाब एंड हरियाणा कोर्ट को भेजी जाएगी।  

No comments