ब्रेकिंग न्यूज़

Transfers ----- पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल --- 91 IPS/PPS अधिकारी बदले, पढ़ें लिस्ट ..??

IPS आरएन धोके को स्पेशल डीजीपी इंटरनल सिक्योरिटी का फुल चार्ज दिया   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब सरकार ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार रखने के मंतव्य से आज 91 IPS / PPS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। पुलिस विभाग में AAP सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। पंजाब सरकार ने एक साथ 91 IPS-PPS पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।  

IPS आरएन धोके को स्पेशल डीजीपी इंटरनल सिक्योरिटी का फुल चार्ज दे दिया गया है, जबकि पहले उनके पास ED माइनिंग का चार्ज भी था। इसके साथ ही IPS मनदीप सिंह सिद्धू से DIG एडमिनिस्ट्रेशन का चार्ज लेकर IRB का चार्ज दिया गया है। जे. एलेंचेजियन अब DIG काउंटर इंटेलिजेंस का काम देखेंगे। अलका मीना को AIG हेडक्वार्टर इंटेलिजेंस से DIG पर्सनल का काम दिया गया है। 

पंजाब सरकार के सेक्रेटरी गुरकीरत किरपाल सिंह द्वारा जारी किए गए आदेशों में 91 IPS और PPS अधिकारियों को बदल दिया गया है।  

- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...  




No comments